जल निकायों के संरक्षण की दिशा में विज़न समूह का निर्मल सलिल अभियान निरंतर जारी है। इसी क्रम में बच्चों के द्वारा रविवार को मसुराह घाट में व्यापक स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा घाट एवं पूरे रिवर फ्रंट में फैले हुए अपशिष्ट को एकत्रित कर संग्रहण वाहन में डाला।
रखा जाता है सेफ्टी का पूरा ध्यान…
निरंतर फैल रहे संक्रमण एवं इनफेक्शंस को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहे कर्मचारी एवं छात्रों की सुरक्षा हेतु ग्लव्स एवं मास्क पहनकर ही कार्य किया जाता है। टिटनेस से बचाव हेतु प्लास्टिक के तस्लों का उपयोग कर किया जाता है, तथा कार्य हो जाने के बाद हैंड वॉश से हाथ धुलवाया जाता है तथा फर्स्ट एड बॉक्स की भी उपलब्धता होती है।
सुनी मोदी जी की मन की बात…
प्रत्येक माह होने वाली मन की बात को भी छात्रों ने अपने-अपने मोबाइल्स के माध्यम से सुना तथा प्रधानमंत्री जी के द्वारा बताई गई बातों से प्रभावित हुए। इस दौरान जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे भी उपस्थित हुए, उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए स्वयं के अनुभवों को साझा किया तथा कहानी के माध्यम से छोटे प्रयासों की महत्वता का उदाहरण दिया।
छात्रों के द्वारा किए जा रहे यह प्रयास जाहिर तौर पर सुनहरे भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। प्रकृति सेवा की यह निस्वार्थ भावना आने वाले समय में भारत के विकास में बड़ा योगदान देगी।