कालापीपल(बबलू जायसवाल)दिनांक 16.01.2025 को विकासखण्ड कालापीपल के जनपद शिक्षा केन्द्र कालापीपल में शासकीय/अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 01 से 08 तक के समस्त दिव्यांग बच्चों के मूल्यांकन हेतु शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें समस्त प्रकार की दिव्यांगता वालें बच्चों की दिव्यांगता का मूल्यांकन कर उन्हें आगामी शिविर में चिन्हित बच्चों को उपकरण प्रदाय किया जायेगा,शिविर की शुरुआत
राज्य शिक्षा केन्द्र से आई.ई.डी. नियत्रंक डॉ.रमाकान्त तिवारी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया,कार्यकम में जिले से आई डॉक्टरों की टीम के द्वारा विशेष आवश्यकता वालें बच्चों की दिव्यांगता की जाँच की गई तथा यू.डी.आई.डी. कार्ड हेतु तथा आगामी शिविर में उक्त बच्चों को उपकरण प्रदान करनें हेतु चिन्हांकित किया गया,कार्यकम में सभी बच्चों को भोजन एवं आने-जानें के लिए भत्ता प्रदान किया गया,कार्यक्रम में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कमल किशोर शर्मा, विकासखण्ड स्त्रौत समन्वयक अशोक उपलावदिया, समस्त बी.ए.सी.साक्षरता समन्वयक,विद्यालय से आए शिक्षक,ब्लॉक एम.आर.सी.श्रीमति रंजना शर्मा एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा,कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक एम.आर.सी.श्रीमति रंजना शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया..!
खोज