कालापीपल(बबलू जायसवाल)नगर परिषद पानखेड़ी के विभिन्न वार्डो में आरसीसी नाली एवं पुलिया निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया है।विधायक घनश्याम चंद्रवंशी कर कमलों द्वारा किया गया,विशेष निधि 2023-24 अंतर्गत नाली निर्माण कार्य.(स्टेशन रोड से पंचमुखी चौराहा एवं गोपाल वेल्डिंग से श्याम मेवाडा के मकान तक व उत्कृष्ट विद्यालय से गामी जी के मकान तक ओर साथ ही एस.डी.आर.एफ योजना अंतर्गत पुलिया एवं नाली निर्माण कार्य उसी प्रकार 16 लाख 53 हजार रुपए से सी.सी.नाली निर्माण कृषि उपज मंडी समिति रोड आजाद पंवार के घर तक किया जाएगा,यह कार्य क्षेत्र के निवासियों के जीवन को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और क्षेत्र के विकास में एक नया अध्याय जोड़ेगा,कार्यक्रम में उपस्थित विधायक घनश्याम चंद्रवंशी, नगर परिषद पानखेड़ी अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, सीएमओ संतोष पाराशर पार्षद सहित गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे..!