कन्नौज ब्यूरो दर्शन राजपूत की रिपोर्ट
बीती रात अज्ञात वाहन कि टक्कर से बहन के यहां रह रहे वृद्ध की मौत परिवार में मचा कोहराम इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के विसैने पूर्वा गांव निवासी नाथूराम ने बताया कि उनका साला अमर सिंह निवासी कोलकाता पूर्व थाना तालग्राम लगभग 20 साल से हमारे पास रह रहा था अमर सिंह के परिवार में मौजूदगी में कोई सदस्य नहीं है तीन भाई थे दो कि पहले मृत्यु हो चुकी है और आज बीती शाम अमर सिंह अपने जीजा नाथूराम के यहां से खाना खाकर बाग में लेटने जा रहा था तभी रात्रि लगभग 9:00 गांव के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार उसके टक्कर मारदी जिससे अमर सिंह पास में तालाब में जा गिरा जिससे किसी को उसकी खबर नहीं हो सकी जब सुबह लोग सो क्रिया के लिए निकले तो उन्होंने सड़क किनारे तालाब में पड़ा देखा जिसकी पहचान अमर सिंह के रूप में की गई परिजनों ने इंदरगढ़ पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष पारूल चौधरी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया अमर सिंह की बहन ने बताया कि यदि एक्सीडेंट के बाद जानकारी हो जाती तो इलाज के लिए ले जाया जाता शायद अमर सिंह की जान बच सकती थी लेकिन भगवान को कुछ और मंजूर था एक्सीडेंट के बाद अमर सिंह तालाब में पड़ा रहा और सर्दी लगने से उसकी मृत्यु हो गई इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष पारूल चौधरी ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु की सही जानकारी हो सकेगी