कालापीपल(बबलू जायसवाल)कालापीपल प्रथम नगर आगमन पर शाजापुर सचिव संगठन द्वारा मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का स्वागत किया गया,मुख्यमंत्री श्री यादव 12 जनवरी को कालापीपल में लाडली बहनों को सिंगल क्लिक के माध्यम राशि भेजी गई है,साथ ही कालापीपल वासियों को बड़ी सौगात देते हुए कालापीपल को अनुभाग का दर्जा,तेलिया हनुमान मंदिर को पर्यटक स्थल एवं विधायक घनश्याम चंद्रवंशी द्वारा सभी 15 सड़कों की सौगात दी गई,उसी दौरान कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक घनश्याम चंद्रवंशी प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव का पंचायत सचिव संगठन द्वारा त्रिशूल भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया,