MPNEWSCAST
मध्यप्रदेश के कटनी जिले मैं ऐसी कई शालाएं है । जो पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है । फिर भी शासन प्रशासन उन पर ध्यान नहीं दे रहा ,और मजबूरी बस बच्चे खतरों के बीच बैठकर पढ़ना उनकी मजबूरी बन गई है । कई बार अचानक से छत टूटने से बच्चे बुरी तरह से घायल भी हो चुके हैं । वही शासन सर्व शिक्षा अभियान का अलख जगा रही है । फिर भी न जाने क्यों शिकायतों के बाद भी शासन प्रशासन इन सरकारी स्कूलों पर विशेष ध्यान नहीं दे रहे है ।
ऐसा ही एक मामला रीठी जनपद शिक्षण केंद्र क्षेत्र की ग्राम हरद्वारा पंचायत के शासः प्राथ.शाला खिरबाटोला का देखने को मिला। जहा कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएं संचालित है। जिसमें 101 छात्र अध्ययन रत है। जिनमें 2 हाल की छत की गिल्टी गिर कर छड़ें बाहर निकल चुकी है। 01 हाल की छत झुक गयी है। जिससे सारा बरसात का पानी अंदर आता है। शेष 2 कमरे गाटर बाले है जिसका बरसात का पानी क टपक रहा है। शाला का एक भी कक्ष छात्रों के बैठने लायक नहीं बचा।जिसकी जिसकी जानकारी शाला प्रबंधक ने कई बार संबंधित विभाग एवं जनप्रतिनिधियों को दी ,परंतु आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई । और बच्चे आज भी खतरों के बीच बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हो रहे हैं।
अब सोचने वाली बात है कि ऐसी स्थिति में आकस्मिक होने वाली अप्रिय घटनाओ का जिम्मेदार कौन होगा ।
हरिशंकर बेन