कटनी । भारतीय जानता पार्टी संगठन पर्व के निमित्त कटनी में पुनः निर्वाचित होने पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन को भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलराज अमर सिंह के नेतृत्व में उनका फूल माला से स्वागत कर शुभकामनाएं दी इस मौके पर दीपक सोनी टंडन ने प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा, संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से उन्हें दोबारा यह जिम्मेदारी मिली है। टंडन ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि वे पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों के अनुरूप पूर्ण निष्ठा के साथ काम करेंगे। उन्होंने संगठन को मजबूत करने और पार्टी के विकास के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री पीताम्बर तोपनानी, श्री आशीष गुप्ता बाबा, श्री रणवीर कर्ण, श्री अभिषेक ताम्रकर, श्री रजत जैन , श्री अजय माली , श्री पंकज कर्ण, श्री श्याम निषाद , श्री अरशद मंसूरी, श्री रौनक खंडेलवाल, श्री संदीप पायल, श्री अंकित कर्ण, श्री धर्मेंद्र गर्ग सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे ।