MPNEWSCAST
कटनी। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के मार्गदर्शन में प्राचार्य डाइट कटनी एम पी डुंगडुंग, वरिष्ठ व्याख्याता राजेन्द्र असाटी एवं यू एस सैनी द्वारा बहोरीबंद एवं ढीमरखेड़ा विद्यालय के कई विद्यालयों की मॉनिटरिंग की गईं। मॉनिटरिंग के दौरान सी एम राइज स्लीमनाबाद, माध्यमिक शाला पड़वार, माध्यमिक शाला देवरी मंगेला, प्राथमिक शाला मंगेली, माध्यमिक शाला तिलमन, माध्यमिक शाला गौरा, हाईस्कूल पिपरिया सहलावन में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों का आकलन करते हुए शिक्षकों से चर्चा की गईं ।
आकलन के दौरान पड़वार, मंगेली, तिलमन और गौरा में शाला प्रभारियों द्वारा किये गये प्रयास संतोषप्रद पाये गये। वहीं स्लीमनाबाद और देवरी मंगेला में आवश्यकता महसूस करते हुए शिक्षकों को पंद्रह दिवस की समय सीमा में सुधार के निर्देश दिये गये।
पुस्तकालय व्यवस्था एवं संचालन व्यवस्थित नहीं होने, शाला परिसर में रंग रोगन नहीं होने, विद्यालय में सहायक शिक्षण सामग्री का उपयोग नहीं करने, रीडिंग कॉर्नर नहीं होने से विद्यालय के बच्चों में उत्साह की कमी दिखाई दी।
छात्रों के आकलन में कुछ छात्रों को छोड़कर अन्य छात्रों की आधारभूत समझ में स्पष्ट गैप दिखाई देने पर शिक्षकों से गहन चर्चा कर बच्चों को सिखाने हेतु धैर्य पूर्ण अधिगम कराने एवं प्रतिदिन अभ्यास कार्य देकर उसे चेक कर बच्चों को व्यक्तिगत फीडबैक देने के निर्देश दिये गये। इस दौरान विद्यार्थियों को दिनचर्या निर्धारित कर कार्य करने के फायदे बताये गये एवं व्यवस्थित जीवन शैली अपनाकर गुणात्मक परिणाम प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। शिक्षकों के समक्ष सहायक शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन कर विषय वस्तु को स्पष्ट किया गया । संपूर्ण मॉनिटरिंग के दौरान मंगेली और गौरा में बच्चों को रोचक गतिविधियां कराई गईं। साथ ही सभी बच्चों के लायब्रेरी कार्ड बनाकर टाइम टेबल में रीडिंग टाइम आवश्यक रूप से रखने