कटनी – कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए, कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जिले में आयोजित किए जा रहे जनकल्याण शिविरों में सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं से वंचित न रहें। जनकल्याण शिविरों में प्राप्त आवेदनों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकृत करें। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री यादव नें सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई और टीएल अंकित किए गए पत्रों की भी विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत मौजूद रहे।
*डैशबोर्ड पर की प्रकरणों की समीक्षा*
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव नें मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत जिले में विगत 11 दिसंबर से 13 जनवरी की प्रातः तक आयोजित किये जा चुके कुल 349 शिविरों के दौरान कुल प्राप्त 24 हजार 650 आवेदनों मे से निराकृत आवेदनों सहित लंबित आवेदनों और अस्वीकृत किये गए आवेदनों के कारणों की विभागवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान परिवहन विभाग की लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के अब तक कुल प्राप्त 1873 आवेदनों में से मात्र 712 आवेदनों का निराकरण किये जाने पर एलडीसी त्रिदेव घोष से प्रकरणों के लंबित होने तथा प्रकरणों को अस्वीकृत किये जाने के संबंध जानकारी ली। जिस पर जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर कलेक्टर ने कहा कि सभी पंजीकृत पात्र लोगों के लाइसेंस बनाने के कार्य में गति लाएं अन्यथा की स्थिति में निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री यादव द्वारा कार्यालयीन कार्य में समुचित ध्यान देने की बात कही जाकर एस.डी.एम और जनपद पंचायतों के सीईओ को उनके क्षेत्रों में आयोजित होने वाले शिविरों में परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा करने तथा विशेष रूचि लेते हुए लंबित प्रकरणों का निराकरण कराने तथा रिजेक्ट प्रकरणों का पुनः परीक्षण कराकर पात्र पाए जाने पर लर्निंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान ऊर्जा विभाग के लंबित आवेदनों की समीक्षा के दौरान डी ई स्तर से लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रकरणों का निराकरण कराने के निर्देश अधीक्षण यंत्री को दिए।
*कार्ययोजना तैयार कर अभियान में लायें तेजी*
जिले में आयोजित हो रहे 100 दिवसीय टीवी मुक्त अभियान की समीक्षा के दौरान मरीजों की स्क्रीनिंग कार्य की मंथर गति की वज़ह से जिले में वांछित प्रगति न होने पर कलेक्टर श्री यादव द्वारा जिला क्षय अधिकारी डॉ शैलेन्द्र दीवान के कार्यों के प्रति नाराजगी और असंतोष व्यक्त करते हुए कार्ययोजना तैयार कर इस कार्य में प्रगति लाने की सख्त हिदायत दी। कलेक्टर श्री यादव ने जिला क्षय अधिकारी के पद का प्रभार किसी अन्य सक्षम और योग्य डॉक्टर को प्रदान करने के निर्देश भी सीएमएचओ को दिए गए। कलेक्टर श्री यादव द्वारा बैठक में उपस्थित चारों अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने क्षेत्रों के बीएमओ और सीएचओ को प्रतिदिन का टारगेट पूरा करने तथा उनके द्वारा अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए।
*जवाबदेही से करें सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण*
कलेक्टर श्री यादव द्वारा समय-सीमा की बैठक में सी.एम. हेल्पलाइन की ग्रेडिंग, विभागवार ग्रेडिंग, तथा एल-वन अधिकारी वार ग्रेडिंग तथा नॉन अटेंडेंट प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा करते हुए अवकाश के दिनों में भी मुख्यालय मे उपस्थित रहकर लंबित प्रकरणों का निराकरण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आयुष विभाग की समीक्षा के दौरान लंबित दो प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। वहीं स्वास्थ्य विभाग की जिला चिकित्सालय की लंबित 447 शिकायतों पर उच्च गुणवत्ता के साथ कार्यवाही करने, श्रम विभाग की माह दिसंबर की 88 शिकायतें लंबित होने पर प्राथमिकता से शिकायतों का निराकरण कराने के निर्देश जिला श्रम अधिकारी को दिए।
*ड्रग इंस्पेक्टर के विरूद्ध करें कार्यवाही प्रस्तावित*
कलेक्टर श्री यादव द्वारा विगत माह मेसर्स संपत मेडिकल स्टोर्स दुर्गा चौक खिरहनी एवं मेसर्स साक्षी मेडिकल एवं जनरल स्टोर सुभाष चौक द्वारा बिना डॉक्टरों के प्रिशक्रिप्शन के इन दोनों मेडिकल दुकानों से गर्भपात चिकित्सकीय किट एमटीपी किट प्रदाय करने के मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर श्री मनीषा धुर्वे की कार्यप्रणाली के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति ईमानदार होना चाहिए। कलेक्टर श्री यादव द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए इनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए।
बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, ज्योति लिल्हारे, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, विवेक गुप्ता सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ,जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह, आयुक्त नगर निगम नीलेश दुबे, जिला पंजीयक पंकज कोरी, लोक सेवा प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा सहित अन्य जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।