कालापीपल(बबलू जायसवाल)प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने कालापीपल आगमन पर विधायक घनश्याम चंद्रवंशी द्वारा भव्य स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया,कार्यक्रम में डॉ.मोहन यादव ने लाडली बहनों को सिंगल क्लिक के माध्यम से जनवरी माह की किस्त जारी की,और एक साथ 11 गांवों के नाम को बदलने की घोषणा की,साथी क्षेत्र वासियों को बड़ी सौगात देते हुए कालापीपल को अनुभाग का दर्जा एवं तेलिया हनुमान खेड़ापति मंदिर को पर्यटक स्थल बनाने की घोषणा भी की गई,आगे कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भेसायागढा़ के सरपंच लखन सिंह बाघेला को ग्राम में एक साथ 1100 पौधों का वृक्षारोपण करने पर प्रशस्ति पत्र मुख्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक घनश्याम चंद्रवंशी द्वारा दिया गया।