प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन में TB-मुक्त भारत हो जिसमें आज राहत समर्पण सेवा समिति द्वारा नन्हवारा डॉ.विनोद कुमार (बी.एम.ओ) सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ निर्देश अनुसार आज निशुल्क टीबी स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया राहत समर्पण सेवा समिति एवं सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ जिला स्वास्थ्य समिति (क्षय), कटनी (म.प्र.) के टीम 120 श्रमिकों का एक्स-रे मशीन द्वारा टीवी की गई जांच रिपोर्टर सुरेश सेन*
विजयराघवगढ़ 100 दिवसीय नि-क्षय
शिविर 7 दिसंबर से 24 मार्च 2025 जन-जन का रखे ध्यान, TB-मुक्त भारत अभियान, TB की शीघ्र पहचान कराएं
पौष्टिक आहार खाएं, समय पर संपूर्ण इलाज कराएं,
समूह जिनको TB अधिक खतरा है. उनकी देखभाल करें, नन्हवारा लाइम स्टोन एंड डोलोमाइट माइंस एवं जिला स्वास्थ्य समिति (क्षय), कटनी की टीम, डॉ. विनोद कुमार (बी.एम.ओ), डॉ. डेनियल परमार कुमार (एम.ओ) उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया
सुरेश सेन की खास खबर