उमरियापान:- रविवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में नागपुर को हराकर कटनी की टीम फाइनल में जगह पक्की कर लिया है। सोमवार को लैदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच कटनी और सीधी के बीच खेला जाएगा।पहले बल्लेबाजी करते हुए कटनी की टीम 16 ओवरों में 6 विकेट खोकर 211 रनों का स्कोर खड़ा किया।जवाबी पारी खेलने उतरी नागपुर की टीम 14वें ओवरों में 134 रनों के स्कोर पर आलआउट हो गई। 77 रनों से कटनी ने जीत दर्ज किया। मैन ऑफ द मैच रहे कटनी के खिलाड़ी कमल त्रिपाठी को पुरूस्कृत किया।एम्पायरिंग शहीद भाईजान और राजन पाण्डेय ने किया। इस मौके पर रेंजर अजय मिश्रा,सरपंच अटल ब्यौहार,डीपी त्रिपाठी,जमुना प्रसाद तिवारी,नमन चौरसिया,गोविंद सिंह,आशीष चौरसिया,कालूराम चौरसिया,राजेश ब्यौहार,राजा चौरसिया,सुशील पटेल,तातू चौरसिया,संदीप चौरसिया,हनी चौरसिया,गोल्डी चौरसिया, ठाकुर राजेंद्र कुमार चौरसियाअंकित झारिया सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी