पुलिस ने नाबालिगों में अपराध एवं नशे के ओर रूझान की रोकथाम हेतु शुरू किया”वर्दी से जागी नई उम्मीद” अभियान।अपराधों एवं नशे से प्रभावित नाबालिगों को कौशल विकास,खेल कूद , शिक्षा ,एवं काउसलिंग के अवसर उपलब्ध कराए जाकर मूलधारा में पुनर्वास किए जाने हेतु तैयार की गई है रूपरेखा। इन्दौर