देवरी-म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दिनांक 12 जनवरी 2025 को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवरी में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में योग एवं सूर्यनमस्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश दुबे ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के सह प्राध्यापक डॉ. जी.आर. चौहान ने विवेकानंद के जीवन से जुड़ी कई घटनाओं से सभी को अवगत कराया एवं उनके आदर्शों पर चलने हेतु आग्रह किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश दुबे ने महाविद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों को विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने एवं जीवन को अनुशासित करने की सीख लेने के लिए प्रेरित किया। अतिथि विद्वान विनोद सोनी ने योग के विभिन्न आसनों को बताते हुए कहा कि सूक्ष्म शरीर एवं स्थूल शरीर को जोड़ने का नाम ही योग है। योग प्राणायाम एवं सूर्यनमस्कार को जीवन का अंग बनाकर जीवन को स्वस्थ्य एवं निरोग बनाया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन विनोद सोनी एवं आभार कार्यक्रम प्रभारी डॉ. ओमना सेनानी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. कलम सिंह डुडवे, भगवत सिंह पटेल, धर्मेन्द्र अलावा, डॉ. किरण ठाकुर, डॉ. आशीष कुमार जैन, डॉ. रिजवान अहमद खान, राजेश गिरवाल, श्रीमती ज्योति तिवारी, प्रेमनारायण साहू, श्रीमती वंदना साहू, श्रीमती आरती यादव, मुबीन खान, रश्मि उपाध्याय, गगन खत्री, पंकज प्रजापति, अबरार खान सहित महाविद्यालय परिवार, एनएसएस, एनसीसी कैडेट एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।