ज़िला दमोह थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की दबिश में आज जुए पर बड़ी और ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। 16 लाख 5 हज़ार कैश ज़ब्त !
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दमोह ज़िले के संगठित जुए पर अभी तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है ।
जुए में गिरफ्तार हुए कुल 17 आरोपी ।
आरोपियों से कुल 16 लाख 5 हज़ार रुपये की रकम ज़ब्त हुई है । कार्यवाही में 22 मोबाइल और वाहन भी ज़ब्त हुए हैं । कुल ज़ब्त माल की क़ीमत लगभग 35 लाख रुपये है । पूरी टीम को बधाई।