मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत विवाह की तिथियां निर्धारित
कालापीपल(बबलू जायसवाल) शाजापुर,10 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना (संशोधित योजना-2022) के अंतर्गत जिले की जनपद पंचायतों एंव नगरीय निकाय में सामुहिक विवाह सम्मेलन के लिए प्रभारी मंत्री द्वारा तिथियों का निर्धारण/अनुमोदन किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत मो.बड़ोदिया में 20 फरवरी 2025,जनपद पंचायत शाजापुर में 30 मार्च 2025 एवं जनपद पंचायत कालापीपल में 30 अप्रैल 2025 को विवाह सम्मेलन आयोजित किया जायेगा,संयुक्त कलेक्टर एवं सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण प्रभारी उपंसचालक सत्येन्द्र प्रसाद सिंह ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को विवाह सम्मेलन आयोजित किये जाने के निर्देश दिये हैं।