कटनी। निगमायुक्त नीलेश दुबे ने आदेश जारी कर नगरपालिक निगम कटनी के विभिन्न शाखाओं में कार्य करने वाले आउटसोर्स श्रमिक/कर्मचारी जिन्हे विगत माहों में उनके द्वारा किये गये विभागीय कार्यों का पारिश्रमिक भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है, ऐसे सभी आउटसोर्स श्रमिक/ कर्मचारी को अपने किये गये कार्य का सत्यापन संबंधित विभाग प्रमुख से कराते हुए लिखित आवेदन दिनांक 20 जनवरी तक कार्यालय अधीक्षक के कार्यालयीन कक्ष कमांक 14 में जमा कराने हेतु कहा है साथ ही उल्लेख किया है कि निर्धारित समयावधि पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। श्री दुबे ने सभी विभाग प्रमुखों को आउटसोर्स श्रमिक/कर्मचारी से कराये गये कार्यों का वास्तविक सत्यापन स्वयं किए जाने हेतु भी आदेशित किया है ।