उमरियापान:- उमरियापान में संतोष ट्रॉफी के अंतिम लीग मैच के दौरान रणजी ट्रॉफी के ऑलराउंडर खिलाड़ी मंदार महाले के शानदार प्रदर्शन के साथ नागपुर की टीम ने इलाहाबाद को शिकस्त देते हुए सात विकेट से मैच जीत लिया।नागपुर की टीम शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के साथ क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी। मंदार ने बैटिंग कर 33 गेंदो पर 63 रन बनाएं और बॉलिंग कर 2 विकेट भी लिया।
अँधेली बाग खेल मैदान में गुरुवार को लैदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम लीग मैच प्रतापगढ़ इलाहाबाद और वीटीसीए नागपुर के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इलाहाबाद की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 143 रनों का स्कोर खड़ा किया।बल्लेबाज विकास पाल ने 36 रन,रितिक श्रीवास्तव ने 28 और विक्रम सिंह ने 24 रन बनाएं।नागपुर के गेंदबाजों में श्रेयांश ने 4 विकेट, मंदार और प्रभकीरत ने 2-2 विकेट जबकि कुनाल ने 1विकेट लिया।जवाबी पारी खेलने उतरी नागपुर की टीम के खिलाड़ियों ने 14वें ओवर में ही लक्ष्य को पारकर 7 विकेट से मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में पहुँच गई।मंदार ने 63 रन और ऋषि शर्मा ने 60 रन बनाए।इलाहाबाद के गेंदबाज रितिक ने 2 और सौरभ ने 1विकेट लिया। इस मौके पर समाजसेवी जगदीश सोनी,जयप्रकाश चौरसिया,वीरेन्द्र गर्ग, विराट पाण्डेय ने मैन ऑफ द मैच रहे नागपुर के एलाउंडर खिलाड़ी मंदार को पुरूस्कृत किया। इस मौके पर जेई स्वामी प्रसाद यादव,कालूराम चौरसिया,राजा चौरसिया,मोहन चौरसिया,मदन चौरसिया,मुन्ना पटेल,तांतू चौरसिया,दीपचंद चौरसिया, हनी चौरसिया,अंकित झारिया सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।