रिपोर्टर प्रिया दुबे
जबलपुर। जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर हर हितग्राही तक पहुंचाने के लिए हम निरंतर प्रयास करते हैं। हर सशक्त नागरिक को अपने आस-पास जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने प्रेरित करना चाहिए। हितग्राहियों को निःशुल्क स्वास्थ्य, राशन और पेंशन के साथ ही शिविर में हर आवश्यक पेपर, समग्र आई डी, आधार कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की गलतियां का सुधार कार्य करवा लेना चाहिए उक्त उद्गार केन्ट विधानसभा के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी, वार्ड पार्षद सुश्री कृष्णादास चौधरी ने संभाग क्रमांक 11 राजा गोकुलदास धर्मशला रानी लक्ष्मी बाई वार्ड में आयोजित शिविर में कहे। इसी प्रकार शासन की योजनाओं का लाभ सभी हितग्राहियों को शिविर के माध्यम से मिले और हितग्राही इसका लाभ उठा सकें उत्तर-मध्य विधानसभा के विधायक डॉं. अभिलाष पांडे एवं पार्षद हर्षित यादव, शगुफ्ता उस्मानी ने संभाग क्रमांक 5 रतनशी डिसिल्वा स्कूल महात्मा गांधी वार्ड एवं संभाग क्रमांक 12 पं. लोकमान्य बालगंगाधर तिलक वार्ड में आयोजित जनकल्याण शिविर में कहे। इसी प्रकार पनागर विधानसभा के विधायक सुशील तिवारी इन्दू, एम.आई.सी. सदस्य डॉं. सुभाष तिवारी, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती गार्गी रामकुमार यादव ने संभाग क्रमांक 15 सुहागी के वार्ड क्रमांक 76 गुरू गोविंद सिंह स्थित ग्राम पंचायत भवन मढ़ई में आयोजित शिविर को हितग्राही मूलक बताया और कहा कि सरकार की मंशा है कि हर हितग्राही को शिविर के माध्यम से योजनाओं का लाभ मिले। संभाग क्रमांक 14 विजयनगर में पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड के अन्तर्गत रद्दी चौकी पार्षद कार्यालय के पास में आयोजित किया गया, इस शिविर में वार्ड पार्षद मोहम्मद शफीक हीरा, संभाग क्रमांक 16 के अंतर्गत रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड स्थित तालिबशाह चौक के पास आयोजित शिविर में वार्ड पार्षद सुश्री समरीन कुरैशल ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं जन कल्याण पर्व अंतर्गत रतनशी डिसिल्वा स्कूल महात्मा गांधी वार्ड, वार्ड क्रमांक 76 गुरू गोविंद सिंह, रविन्द्र नाथ टैगोर, रानी लक्ष्मी वार्ड, पं. लोकमान्य बालगंगाधर तिलक, एवं पं. मोतीलाल नेहरू वार्ड में आयोजित शिविरों में नगर निगम की हितग्राही मूलक योजनाएं जैसे समग्र आईडी, पेंशन, राशन पात्रता पर्ची, राशन से संबंधित, भवन निर्माण काड, पेंशन योजनना, आयुष्मान कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना, पी.एम. स्वनिधि, मातृ वंदना योजना, एवं संबल कार्ड से संबंधित, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित, नल कनेक्शन एवं संपत्ति कर जलकर से संबंधित, बिजली विभाग से संबंधित हजारों समस्याओं का निराकरण किया गया। शिविर में पार्षद लखन देवानी, विजय बघेल ‘‘बिज्जू’’, पूर्व पार्षद श्रीमती शशि श्रीवास, जनप्रतिनिधि सरफराज खान, मुबीन कुरैशी, शहाबुद्दीन, बब्लू भाई, हैदर भाई, साहिद भाई, अतीक भाई, सलीम बाबा, सैयद मोनिस, नईम शाह, अयूब भाई, शाहजाद अंसारी जबाज भाई, अपर आयुक्त श्रीमति अंजु सिंह, संभागीय अधिकारी श्रीमती चेतना चौधरी, संतोष अग्रवाल, सुदीप पटेल, मयंक चौरसिया, कुलदीप तिवारी, महेन्द्र पाल सिंह उइके, राजस्व निरीक्षक कोणार्क रावत, शिरीष उपाध्याय, प्रमोद श्रीवास्तव, नरेन्द्र सिंह राजपूत, उपयंत्री श्रीमती शिवा तिवारी, सहायक राजस्व निरीक्षक सुश्री निष्ठा डोंगरे, स्वप्निल सैनी, जगदीश ठाकुर, गणेश पटैल, राजकुमार चौधरी, सुरेन्द्र खबसे, शिविर प्रभारी मन्नू पटेल, योजना लिपिक रश्मि साहू, रोमेश राठोर, राजेश चौधरी, श्रीमती लक्ष्मी परस्ते, उमेश पगारे, श्रीमती रश्मि आर्मो, सौरभ सिंह धुर्वे, हेमंत तन्तुवय, मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला, पिंटू पटेल, सपन यादव, राज कुमार केशरवानी, प्रसन सोनी वार्ड संयोजक, सुनील जैन, हृदेश महाराज, श्रीनाथ यादव, नीतू केशरवानी, आनंद मिश्रा, सचिन अग्रवाल, समर्थ केशरवानी, प्रभात यादव, दिनेश ठाकुर, अभिषेक रैकवार, तनवीर भाई, शत्रुजंय सिंह, कृष्ण प्रताप, शरद यादव, अशोक पांडे, रेखा सेन, खुशी केशरवानी, कमलेश अहिरवार, राम कुमार धुर्वे, सचिन कोरी, सुजीत साहू, सुश्री गीता नेटी, स्वलिया बानो, नितिन साहू, नरेश चौधरी, नजीर अली, नईम अख्तर, रविन्द्र साहू, सनील साहू, मकसूद अहमद, सोयफ खान, रिजवान मंसूरी सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थिति रहे।