रिपोर्टर प्रिया दुबे
*निगमायुक्त ने आज मॉं नर्मदा के सभी तटों का किया आकस्मिक निरीक्षण*
*स्वच्छता की जानकारी लेने के साथ संसदीय स्टैडिंग कमेटी के भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों का भी निगमायुक्त ने लिया अधिकारियों के साथ जायजा*
जबलपुर। भारत सरकार एवं राज्य शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान संभगवार, वार्डवार चलाने के साथ-साथ स्वच्छता के लिए निर्धारित मापदण्डों जैसे सफाई व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने संचालित एस.टी.पी. प्लांटों, वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, सी एण्ड डी प्लांट, कम्पोस्ट प्लांट, के साथ-साथ पानी के स्त्रोंतों क्रमशः नदी, तालाबों, कुओं, बाबलियों, आदि की व्यवस्थाओं पर भी निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव लगातार अपनी नजर बनाकर रखीं हैं। निगमायुक्त श्रीमती यादव स्वच्छता को लेकर बहुत ही सजग रहते हुए सुबह से ही सर्वेक्षण के कार्यो को देखने लगातार वार्डो में पहुॅंच रहीं हैं और साफ सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ-साथ अन्य कार्यो पर भी विशेष फोकस कर रही हैं। आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के साथ-साथ नदी और तालाबों की सफाई व्यवस्था की भी जानकारी ली और मॉं नर्मदा के तटों पर जाकर सफाई व्यवस्था का आकस्मिक रूप से अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने अधिकारियों के निर्देशित किया कि स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत शहर में व्यापक तौर पर व्यवस्थाएॅं संचालित हैं उन सभी व्यवस्थाओं पर सभी संबंधित अधिकारी नजर रखें और संभागों के अंतर्गत आने वाले जल स्त्रोंतों जैसे नदी, तालाबों, कुओं और बाबलियों की भी सफाई कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। निरीक्षण के अवसर पर निगमायुक्त श्रीमती यादव द्वारा राज्य सभा की संसदीय स्टैडिंग कमेटी के भ्रमण और गौरीघाट में मॉं नर्मदा आरती में शामिल होने आदि कार्यक्रमों की तैयारियों का भी जायजा लिया गया।
उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त श्रीमती यादव के द्वारा पूर्व में ही राज्य सभा के संसदीय स्टैडिंग कमेटी का जबलपुर आगमन से लेकर भ्रमण कार्यक्रम तक सभी आवश्यक व्यवस्थाएॅं सुनिश्चित करने अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री प्रकाश, उपायुक्त, फायर अधीक्षक, स्वास्थ्य अधिकारी, उद्यान अधिकारी, अतिक्रमण अधिकारी, प्र. कार्यालय अधीक्षक निर्देश दिये गए थे, जिसके परिपालन में सभी अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाएॅं सुनिश्चित की गई, जिसका जायजा आज निगमायुक्त श्रीमती यादव स्वयं ली। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी, संभागीय अधिकारी एवं सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर एवं स्वास्थ्य अमला आदि उपस्थित रहे।