सिलौंडी के पंचमुखी सेवा न्यास दरबार तत्वधान में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्ष गांठ के अवसर पर 11जनवरी 2025 शनिवार सुबह 9.30 से संत 1008 श्री श्री दामोदर दास जी महाराज के मार्गदर्शन में कलश यात्रा ध्वज यात्रा झांकी विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी । और पंचमुखी दरबार में ही दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारा होगा । विशाल शोभायात्रा पंचमुखी दरबार से शुरू होकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पंचमुखी दरबार में समापन में पूजन ,भजन कीर्तन सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए महा प्रसाद का वितरण होगा । सभी भक्तों को सादर आमंत्रित किया गया है ।