डिजिटल महाकुम्भ-2025′ में देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों की सुविधा के लिए QR Code की व्यवस्था की गई है।
इसमें चार विभिन्न रंगों-लाल, हरा, नीला व नारंगी के QR Code जारी किए गए हैं। तीर्थयात्री अपने स्मार्टफोन से इन QR Code को स्कैन करके आकस्मिक सेवाएं, आवास एवं आहार, मेला प्रशासन संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
देश-दुनिया के विभिन्न प्रांतों से आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों की सहूलियत के लिए AI Generated Chatbot की भी व्यवस्था की गई है। यह Chatbot 11 भाषाओं में खाना, लॉकर, वॉशरूम, चेंजिंग रूम सहित सभी जरूरी जानकारी देने में सक्षम है।
पुण्य फलें, महाकुम्भ चलें…