कटनी।नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे के निर्देशानुसार निकाय स्वामित्व की दुकानों का बकाया किराया जमा नहीं करने वाले बकायादारों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए दुकान सील की जाकर तालाबंदी की कार्यवाही की गई है।
विदित हो कि निगम द्वारा दुकान किराया वसूली हेतु कार्यालय स्थित कम्प्यूटर कक्ष क्रमांक 37 के अलावा निगम स्वामित्व दुकानों के नज़दीक शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है, साथ ही नगर निगम द्वारा ऐसे समस्त बकायादारों से शिविरों में पहुँच कर बकाया किराया जमा करने की अपील भी की जा रही है ,किंतु इसके बावजूद भी जिन बकायादारों द्वारा दुकानों का किराया जमा नहीं किया जा रहा है,उन पर नगर निगम द्वारा दुकान को सील करते हुए तालाबंदी की कार्यवाही की जा रही है।
इन दुकानों को किया गया सील
नगर निगम द्वारा दिनांक 8 जनवरी बुधवार को प्रियदर्शिनी बस स्टैंड पर स्थित निगम स्वामित्व की दुकान नं 3 एवं दुकान नं 16 का माह अप्रैल 2022 से लगभग 54369 राशि बकाया किराया जमा किए जाने हेतु सूचित करने के बाद भी किराया जमा नहीं करने पर उक्त दुकानों को सील करते हुए तालाबंदी की कार्यवाही की गई है,तथा आगे भी अन्य ऐसे बकायादारों पर कार्यवाही की जाएगी।
राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक द्वारा ऐसे समस्त दुकानदारों से अपील की है कि अपनी दुकानों का संपूर्ण बकाया किराया जमा करते हुए नगर निगम द्वारा की जाने वाली अप्रिय कार्यवाही से बचें एवं नगर विकास में सहयोग प्रदान करें