रिपोर्टर संतोष चौबे
ब्रह्मलीन विश्व विख्यात संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी द्वारा संपूर्ण देश में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण रूद्र यज्ञ एवं महारुद्राभिषेक कार्यक्रम के माध्यम से मिट्टी के महादेव की अलख घर-घर पहुंच चुकी है इस परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लेकर गुरु पुत्र डॉ अनिल प्रभाकर शास्त्री प्रयागराज महाकुंभ 2025 में 136 वा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण रूद्र यज्ञ एवं महा रुद्राभिषेक तथा 18 पुराण का बृहद अनुष्ठान करने जा रहे है
इस महा संकल्प की तैयारी को लेकर डॉ शास्त्री बुंदेलखंड के शिष्य मंडल के बीच सघन रूप से बैठकर ले रहे हैं इसी सिलसिले में मंगलवार को वे पन्ना जिले के पवई पहुंचे यहां पर उन्होंने शिष्य मंडल की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है की यह दुर्लभ कुंभ हमें देखने को मिल रहा है उन्होंने बताया कि यह पूर्ण कुंभ है तथा इस प्रकार का संयोग 144 वर्षों के बाद आया है डॉ शास्त्री ने खुले रूप से सभी को आमंत्रित किया है उन्होंने बताया कि पूरे यज्ञ में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं दद्दा शिष्य मंडल भारतवर्ष द्वारा निशुल्क रूप से की गई है इसलिए सभी लोग इस महायज्ञ में अपनी सहभागिता दर्ज कर पुण्य लाभ अर्जित करें उन्होंने बताया कि यह सात दिवसीय आयोजन 24 जनवरी से 30 जनवरी तक होगा