हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में ‘जनसुनवाई’ कार्यक्रम के तहत नागरिकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, संजीव नागू और सुश्री रजनी वर्मा तथा एसडीएम कुमार शानू देवड़िया और जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण इवने सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई में वार्ड नम्बर 17 के रहवासियों ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर पीने के पानी की समस्या बताई तथा पाईप लाईन व नल कनेक्शन दिलवाने की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा को नागरिकों की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में विक्रमपुर खुर्द निवासी विष्णुप्रसाद पाराशर ने कलेक्टर श्री सिंह को रिकार्ड दुरूस्त कराने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर उन्होने एसडीएम खिरकिया को आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में हीरापुर निवासी गुलाब सिंह ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर मकान के ऊपर से 11 के.वी. लाइन से जान का खतरा होने तथा लाइन के कारण आवास नहीं बन पाने के संबंध में शिकायत की, जिस पर उन्होने विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी को आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में टंकी मोहल्ला निवासी मानसिंह ने राशन नहीं मिलने के संबंध में कलेक्टर श्री सिंह से शिकायत की, जिस पर उन्होने जिला आपूर्ति अधिकारी को आवेदक की पात्रता अनुसार राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में नया नगर अबगांवखुर्द निवासी ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि ग्राम पंचायत अबगांवखुर्द की मुख्य सड़क पर नया नगर क्षेत्र में नाला निर्माण नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों को काफी असुविधा हो रही है, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने महा प्रबन्धक सड़क विकास निगम को ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिये।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट
*