रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नगर के वार्ड क्रमांक 19 में अंडर पास से पुराने आदमगढ़ तक बन रही सीसी रोड का नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने सोमवार को निरीक्षण किया। इस दौरान बिजली के खंबे शिफ्ट करने तथा निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा में निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वार्ड पार्षद अनोखेलाल राजोरिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, उपयंत्री आयुषी रिछारिया, प्रतिमा बेलिया और निर्माण एजेंसी के कर्मचारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने बन रही सीसी रोड के दोनों और से अतिक्रमण हटाए जाने के सख्त निर्देश दिए गए। सड़क और नाली के ऊपर किसी भी प्रकार अतिक्रमण न हो। उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे मार्ग से अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने बताया कि पूरे नगर में सौंदर्यीकरण का कार्य दु्रतगति से किया जा रहा है। जिसमें क्रमश: वार्ड नंबर 19 में अंडर पास से लेकर पुराने आदमगढ़ तक सड़क का चौड़ीकरण और निर्माण किया जा रहा है। इस मार्ग से बनने से क्षेत्र की सूरत बदल जाएगी। सड़क के चौड़ीकरण और नवनिर्माण पर स्थानीय वार्डवासियों ने नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आपके प्रयासों से जो सड़क निर्माण हो रहा है उससे वार्ड की सूरत सीरत दोनों ही बदल जाएगी। इस वार्ड के नागरिकों के लिए यह किसी सौगात से कम नहीं है।