रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मुख्यालय की धार्मिक नगरी नर्मदापुरम में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध शराब कारोबार, सट्टा कारोबार सहित अवैध गतिविधियों को लेकर जहां जनप्रतिनिधि चिंतित हैं और अवैध शराब विक्रय पर कार्यवाही सहित अंकुश को लेकर प्रशासन को पत्र भी लिख चुके हैं। भाजपा की वरिष्ठ नेता महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने तो पिछले दिनों मुख्यमंत्री के समक्ष भी धार्मिक नगरी नर्मदापुरम में अवैध शराब विक्रय पर कार्यवाही सहित अंकुश लगाए जाने को लेकर आग्रह भी कर चुकी है। अब नगर में चल रही अवैध गतिविधियों के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने भी मोर्चा खोलने का निर्णय ले लिया है। इस विषय को लेकर अब आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष राजेंद्र मालवीय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 8 जनवरी बुधवार दोपहर पीपल चौक कलेक्ट्रेट रोड पर धरना देकर ज्ञापन सौंपने की जानकारी दी है। जिला अध्यक्ष मालवीय द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि माँ नर्मदा की पावन धरा नर्मदापुरम में दारू माफिया, रेत माफिया, सट्टा माफिया कैसे फल फूल रहे है? जिनको पुलिस प्रशासन ,आबकारी विभाग द्वारा संरक्षण किया जा रहा है। जिसके विरोध स्वरूप आम आदमी पार्टी नर्मदापुरम द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन के माध्यम से अवैध शराब माफियाओं, सट्टा पर कार्यवाही करने एवं शहर में अवैध शराब विक्रय पर प्रतिबंध लगाने की मांग करेगी ।