उमरियापान:- अंधेली बाग खेल मैदान में आयोजित संतोष ट्रॉफी का रविवार को टीका इलेवन दिल्ली और सिटी बॉयस नरसिंहपुर के बीच छटवां लीग मैच खेला गया। दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 215 रनों के बड़ा स्कोर खड़ा किया। दिल्ली के बल्लेबाज देव दुबे ने 58 रन, विशेक कुमार ने 54,उत्कर्ष ने 39 और निखिल ने 25 रन बनाए। नरसिंहपुर के गेंदबाजों में शिवम कटारे ने 5 विकेट,शांतनु ने 2 जबकि प्रखर ने एक विकेट लिया। लंबे स्कोर का पीछा करने उतरी नरसिंहपुर की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 19 वें ओवर में ही इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया है। बल्लेबाज अंकुर सिंह ने 66 रन,मयूर ने 57,शिवम 29 और प्रखर ने 25 रन बनाएं।दिल्ली के गेंदबाजों में पवन ने 2 विकेट जबकि हिमांशु, अभिनव और तनय ने 1-1विकेट लिया।पूर्व मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह, उमाशंकर पांडेय,पारस पटेल,सुशील पटेल और नागेन्द्र सिंह ने मैन ऑफ द मैच रहे नरसिंहपुर के खिलाड़ी शिवम कटारे को पुरूस्कृत किया।
इस मौके पर राजा चौरसिया,मदन चौरसिया,दीपचंद चौरसिया,पुरुषोत्तम पाण्डेय,आशीष चौरसिया,सिद्धार्थ दीक्षित,नन्दू पटेल,सुरेश चौरसिया,शैलेंद्र पौराणिक,अंकित झारिया सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।एम्पायरिंग शहीद अहमद और राजन पांडेय ने किया। स्कोरिंग भाटू चौरसिया और प्रिंस अरोरा जबकि कॉमेंट्री हनी, गोल्डी और विभाष चौरसिया ने किया।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी