कटनी नगर के इतिहास में पहली बार राजस्थान स्थित श्री ढांढण शक्ति धाम मंदिर का अलौकिक प्रतिरूप तैयार किया गया श्री ढांढणवाली दादी जी के 25वें अखिल भारतीय रजत जयंती पर 47वें वसंतोत्सव पर विगत 11दिसम्बर से 26जनवरी तक दिव्य ज्योति रथयात्रा का आयोजन किया गया है।
श्री ढांढण सती दादी के दिव्य ज्योति रथ का कटनी आगमन हुआ भारत भ्रमण पर निकली श्री ढांढण सती दादी जी के दिव्य ज्योति रथ का कटनी आगमन हुआ . कटनी में प्रवेश पर जुहला रपटा स्थित बजाज एन्क्लेव पर कटनी के दादी भक्त ज्योति रथ की अगवानी करेंगे तत्पश्चात हाथी,ऊंट, घोडा महाराष्ट्र का प्रसिद्ध नासिक का पथक ढोल सहित एक से वस्त्रों में सैकड़ों पुरुष एवं महिलाओं के नेतृत्व में शोभायात्रा निकली जिसका संपूर्ण मार्ग में दादी भक्तों द्वारा पुष्पवर्षा, आतिशबाजी के साथ पूजा अर्चना कर स्वागत किया गया शाम को राहुल बाग़ में कलकत्ता के कारीगरों द्वारा सुसज्जित दादी के दरबार में भव्य भजन संध्या हिंदुस्तान के सुप्रसिद्ध भजन गायक राजू मेहरा, ज्योति खन्ना , मूलचंद बजाज एन्ड पार्टी कलकत्ता और महाकौशल क्षेत्र के सुप्रसिद्ध भजन गायक एन्ड पार्टी के द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति की दी गयी इस दौरान वाराणसी के पुरोहितों द्वारा महा आरती तथा छप्पन भोग का विशेष आकर्षण रहाl