संवाददाता अमित राजपूत देवरी कलां:-देवरी पुलिस द्वारा सट्टा खिलाते हुए सब्जी के ठेला से एक आरोपी को गिरफ्तार कर उनके पास से सट्टा लिखी पर्चियां सहित नकदी बरामद की गई है। देवरी पुलिस द्वारा आरोपितों के खिलाफ प्रकरण पंजीबध्द किया गया है।प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी देवरी ने बताया कि पुलिस को विश्वसनीय तौर पर सुचना मिली थी कि नगर में सब्जी के ठेला लगाने की आड़ में कुछ लोग सट्टा खेल/खिला रहे हैं। जानकारी के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सट्टा खिला रहे व्यक्ति को पकड़ा,और उनके पास से सट्टा लिखी पर्चियां सहित करीब सात सौ चालीस रुपए नकदी नीले रंग की रेड जब्त कर लिए गए।आरोपी अनिल पटेल पर पब्लिक गैंबलिंग 1976 ऐक्ट 4a के तहित मामला दर्ज किया गया है!