संवाददाता अमित राजपूत देवरी
देवरी कलाँ-देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगपुर हाई स्कूल के पास स्थित दतला नाला में एक युवक का शव पढ़ा होने की खबर लगते ही आसपास के ग्रामीणों का हुजूम इकठ्ठा होने लगा जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा देवरी पुलिस को दी गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार सुक्रवार के सुबह थानां क्षेत्र के ग्राम सिंगपुर हाई स्कूल के पास स्थित दतला नाला में एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की खबर से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुंची देवरी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति की पहचान हेतु ग्रामीणों से जानकारी ली इसके बाद पता चला कि मृतक युवक का नाम हल्ले भाई गोड़ निवासी ग्राम सरसेला सर्रा जिला दमोह का निवासी है। इसके बाद मृतक के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दी गई और घटनास्थल पर पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम कराने हेतु देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहाँ शव परीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।वही पूरे मामले में देवरी पुलिस जांच कर रही है वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि हल्ले भाई गोड़ कल शाम को गांव के दो युवकों के साथ घर से निकला था, जिसकी सूचना दूसरे दिन सुबह मिली कि उसका शव सिंगपुर के पास पड़ा है जिसका मोबाईल भी गायब है और वह दोनों हतो से अपँग भी।मृतक शराब पीने का आदि था जिसे किसी ने शराब पिलाई होगी और उसकी मौत होगई परिजन का आरोप है कि उसके साथ कुछ घटना घटित की गई है। परिजनों और पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार की कोई भी चोटों के निशान नहीं है। उक्त युवक अपने गांव से इतनी दूर कैसे और किसके साथ आया और उसकी मौत कैसे हुई यह पुलिस जांच का विषय है। और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।