कटनी।शासन के निर्देशों के परिपालन में कटनी नगर निगम में 3 जनवरी को महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोज़न किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनसंवाद के माध्यम से विभिन्न जनप्रतिनिधि, महिलाओं, युवाओं अन्य नागरिकों से विकसित मध्यप्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट तैयार किए जाने के लिए सुझाव और प्रतिक्रियाएं ली जाकर एक विकसित भारत सशक्त भारत बनाना है। उक्त कार्यक्रम में विचारों और प्राथमिकताओं को विजन डॉक्यूमेंट में सम्मिलित किये जाने जनप्रतिनिधियों व स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा ध्यानाकर्षण करने वाले सुझाव दिए, जिसमें पार्षद उमेन्द्र अहिरवार द्वारा देश को विकसित बनाने में शिक्षा की अहम भूमिका बताते हुए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा उपलब्ध कराने की बात कही जिसके लिये सभी ज़िलों में केंद्र एवं राज्य शासन के सर्वसुविधायुक्त स्कूल, डिजिटल लाइब्रेरी,कृषि,विज्ञान अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता बताया, वहीं जिला योजना समिति सदस्य एवं पार्षद सुखदेव चौधरी द्वारा पात्र ज़रूरतमंद लोगों को ही गरीब कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने एवं गरीबी रेखा अन्तर्गत लाभ लेने वाले हितग्राहियों का प्रत्येक 5 वर्षों में सर्वे करा कर पात्र पाये जाने पर ही आगे लाभ दिया जाने की बात कही। वहीं पूर्व पार्षद अनिरुद्ध सोनी द्वारा वैध की गईं कॉलोनी में विकास शुल्क लिया जाकर उन कॉलोनी में भी विकास कराये जाये एवं अवैध कालोनाइजर के विरुद्ध कार्यवाही की जाने कहा।समाजसेवी विनीत जायसवाल द्वारा निगम सीमांतर्गत सभी वार्डों के परिवार का समस्त उपयोगी डाटा एकत्रित किए जाने का सुझाव रखा ताकि किसी भी कार्य को करने के लिए कार्ययोजना बनाने में आसानी हो,वही स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा नशा मुक्ति,रोज़गार,घरेलू उद्योग पर जोर दिए जाने की बात कही।
उक्त जनसंवाद कार्यक्रम आगामी दिवसों भी आयोजित किया जाकर ग्रुप चर्चा करते हुए प्रपत्र पर सभी के सुझाव लिए जाएँगे। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी, सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, ज़िला योजना समिति सदस्य एवं पार्षद सुखदेव चौधरी,पार्षद उमेन्द्र अहिरवार,पूर्व पार्षद अनिरुद्ध सोनी, कमलेश चौधरी, समाजसेवी विनीत जायसवाल, नरेश अग्रवाल,उपायुक्त पी.के अहिरवार,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,प्र सहा यंत्री आदेश जैन,प्र.कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल,उपयन्त्री मृदुल श्रीवास्तव,योजना प्रभारी रविशंकर पांडेय, सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों सहित स्व-सहायता समूह की महिलाओं की उपस्थिति रही।