रिपोर्टर दुर्ग सिंह यादव
कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा विगत दिवस निर्देश दिए गए थे कि सागर जिले की किसी भी दुकान पर पतंग के लिए चाइनीज मांझा नहीं बिकना चाहिए एवं दवाइयों की दुकानों का सघन निरीक्षण हो और करवाई की जाए। इसी परिपेक्ष्य में रहली विकासखंड में दवाइयों की दुकानों का निरीक्षण ड्रग इंस्पेक्टर श्री प्रशांत सुमन एवं नायब तहसीलदार श्री अनिल अहिरवार के द्वारा किया गया। इसी प्रकार बिलहरा, बंडा ,शाहगढ़, राहतगढ़ में चाइनीज मांझा एवं दवाइयों की दुकानों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की गई।
कलेक्टर के आदेशानुसार बंडा एसडीएम श्री गगन बिसेन द्वारा, बंडा क्षेत्र में चाइनीज मांझा जब्त करने की कार्यवाही की गई है। तहसील रहली के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण ड्रग इंस्पेक्टर के साथ किया गया। सभी मेडिकल स्टोर्स संचालकों को शासन की गाइडलाइन अनुसार नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। राहतगढ़ में एसडीएम श्री अशोक सेन के द्वारा भी अनेक दुकानों का निरीक्षण किया गया।