रिपोर्टर प्रिया दुबे
*सुबह 6 बजे आकस्मिक रूप से पहुंची निगमायुक्त ने रामपुर और अधारताल क्षेत्र के वार्डों में देखी सफाई व्यवस्था*
*वार्डों में कचरा प्रबंधन और सफाई को लेकर मुख्य स्वच्छता निरीक्षक और वार्ड सुपरवाइजर को लगाई फटकार : नोटिस जारी करने अपर आयुक्त को दिए निर्देश*
*निगमायुक्त श्रीमती यादव की सख्ती के बाद स्वास्थ्य अमला के अलावा नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मैदान में उतरे*
*सफाई व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा : निगमायुक्त ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को भी प्रतिदिन सुबह-सुबह फील्ड में रहकर व्यवस्था दुरुस्त कराने के दिये निर्देश*
जबलपुर। शहर की सफाई व्यवस्था में कसावट लाने कड़ाके की ठंड की परवाह किये बिना सुबह 6 बजे ही निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव रामपुर एवं अधारताल जोन के वार्डों में पहुंची और वहां सफाई व्यवस्था देखी। व्यवस्थाओं में कमी पाये जाने पर वहां के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक और वार्ड सुपरवाइजर को फटकार लगाई और दोनों को नोटिस जारी करने अपर आयुक्त वित्त प्रशांत गोंटिया को निर्देश दिए।
निगमायुक्त श्रीमती यादव ने पूरे स्वास्थ अमले को सख्ती के साथ हिदायत दी कि सफाई अभियान में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग सचेत और सजग होकर सुबह से ही सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने निकलें एवं कार्य करवाएं अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने तेवर दिखाते हुए नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि स्वच्छ सर्वेक्षण के कार्यों का निरीक्षण करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए अधिकारियों की भी ड्यूटी जोन वार लगाई गई है, वे सभी अधिकारी भी प्रतिदिन फील्ड में रहें और कार्य करवाएं।
निगमायुक्त श्रीमती यादव ने निरीक्षण के मौके पर बताया कि सफाई अभियान में कोताही बरतने वाले सभी अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
निगमायुक्त की सख्ती के बाद सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मैदान में उतरे और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। अपर आयुक्त वी एन बाजपेई, प्रशांत गोंटिया, मनोज श्रीवास्तव, श्रीमती अंजू सिंह, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव,उपायुक्त संभव अयाची, श्रीमती अंकिता जैन, कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र मिश्रा, नवीन लोनारे, जी एस मरावी, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, सहायक आयुक्त सुश्री अंकिता बर्मन, रचियता अवस्थी, वेद प्रकाश,सहायक यंत्री श्रीमती चेतना चौधरी, सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा, संभागीय अधिकारी चेतना चौधरी के अलावा सभी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, स्वच्छता निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।