रिपोर्टर सीमा कैथवास
धार्मिक नगरी में आबकारी अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से अवैध शराब की हो रही बिक्री: राज्यसभा सांसद माया नारोलिया….
जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का हिस्सा बने : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
कलेक्टर एवं कमिश्नर फील्ड में रात्रि कालीन भ्रमण एवं विश्राम करें…
सभी कलेक्टर्स मूंग फसल का डाटा एकत्रित करें…
मूंग की बजाय मक्का या अन्य फसलों पर किसान ध्यान केंद्रित करें, इसके लिए प्रशासन प्रोत्साहित करें…
नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम संभाग के विकास कार्यों को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों संग वीडियो कॉफ्रेंसिंग के द्वारा बैठक ली। बैठक में महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद राज्यसभा माया नारोलिया द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष धार्मिक नगरी नर्मदापुरम में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा अवैध शराब परिवहन एवं नगर के मुख्य चौक-चौराहों पर धड़ल्ले से,पब्लिक प्लेस पर खुलेआम हो रही खराब की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने ने का आग्रह किया। सांसद द्वारा नगर के जिप्सी हट हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के निवासियों के मकान की रजिस्ट्री आज तक नहीं हुई है। वर्षों से रह रहे इन निवासियों के पास मकान का मालिकाना हक नहीं है। हाऊसिंग बोर्ड के अधिकारियों को इन निवासियों के मकानों की रजिस्ट्री न्यूनतम दर पर कराने हेतु आवश्यक कदम उठाने के लिये निर्देशित किया जावे। साथ ही सांसद द्वारा नर्मदापुरम में जिला चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय के रूप में उन्नयन करने हेतु निर्माणाधीन 150 बिस्तरीय एमसीएच विंग के साथ-साथ 500 बिस्तरीय में उन्नयन करने, शेष अन्य स्वास्थ्य इकाईयाँ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। मान्नीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को उक्त संबंध में समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नर्मदापुरम संभाग के हरदा बैतूल नर्मदा पुरम एवं रायसेन जिले की समीक्षा की एवं समीक्षा के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वह मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का हिस्सा बने। मुख्यमंत्री ने तत्संबंध में जन प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री जनकल्याण के तहत किये जा रहे हैं कार्यों का फीडबैक भी लिया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कमिश्नर एवं सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए की वे स्कूल कॉलेज आंगनवाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करें। धन उपार्जन केदो का भी निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही धान खरीदी की तिथि भी आगे बढ़ाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने समस्त कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह रात्रि कालीन भ्रमण अनिवार्य रूप से करें एवं ग्रामो में भी रात्रि विश्राम अवश्य करें और ग्रामीणों की समस्या एवं शिकायतों पर सुनवाई कर मौके पर ही समस्या एवं शिकायतों का निराकरण करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मूंग की फसल मैं इस्तेमाल किए जाने वाले कीटनाशकों से कैंसर को बढ़ावा मिल रहा है। वर्तमान में नर्मदापुरम संभाग में कैंसर तीव्र गति से बढ़ रहा है। अतः मूंग की फसल को अवॉयड कर किसानों को मक्का या अन्य फसल लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि तत्संबंध में जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह मूंग फसल का डाटा भी एकत्रित करें।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव के अनुभव भी पूछे , नर्मदापुरम विधायक डॉक्टर सीता सरन शर्मा ने बताया कि रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव का अनुभव जिले वासियों के लिए बहुत ही बेहतर रहा। राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने कहा कि कांन्क्लेव का आयोजन बहुत ही अच्छा था और ततसंबंध में वे मुख्यमंत्री का अभिनंदन करना चाहते हैं। सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि सोहागपुर क्षेत्र में जल्दी ही एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री जी का अभिनंदन किया जाएगा।
जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का हिस्सा बने : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव-
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान निर्देश दिए कि जिन विधायकों ने अपने विधानसभा क्षेत्र का विजन डॉक्यूमेंट अभी तक तैयार कर जमा नहीं कराया है वे विधायक विजन डॉक्यूमेंट शीघ्र ही जमा कराए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान को 26 जनवरी तक चलाई जाने के संबंध में विधायकों की राय ली सभी विधायकों ने एक सुर से कहा कि अभियान सतत रूप से 26 जनवरी तक चलता रहे।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने नर्मदापुरम कलेक्टर को निर्देश दिए कि वह विधायकों की समस्याओं के जो भी पॉइंट है उन सभी पॉइंटो का निराकरण प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें। डा सीता सरन शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का व्यापक असर हुआ है। आम लोगों की समस्याओं का समाधान हो रहा है , स्वयं उनके विधानसभा में 75% समस्याओं का निराकरण हुआ है। 26 जनवरी तक शत प्रतिशत समस्याओं का निराकरण हो जाएगा। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया। सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया की कि प्रधानमंत्री आवास में कुछ त्रुटियां सामने आई है, पहले जिन हितग्राहियों को मकान आवंटित किए गए थे उन लोगों के पास जॉब कार्ड न होने के कारण वे दूसरे व्यक्तियों के जॉब कार्ड उन्होंने आवास पाने के लिए लगाए थे, अब जिनके नाम से जॉब कार्ड थे उनका नाम प्रधानमंत्री आवास में शो हो रहा है और इस कारण उन्हें प्रधान मंत्री आवास नहीं मिल रहा है। तो इससे दिक्कतें आ रही है। राज्य स्तर का विषय होने के कारण इसका निराकरण राज्य स्तर से किया जाए। सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के पटटे ग्राम पंचायत को नहीं मिले हैं। नर्मदा नदी के किनारे आवास बनाने वालों को पीएम आवास के पट्टे बनाकर दिए गए हैं लेकिन अभी भी कुछ लोग शेष है। उन्होंने सिवनी मालवा में बनने वाले कॉलेज के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज का टेंडर होना शेष है। कॉलेज के लिए जमीन एवं राशि स्वीकृत हो चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया की सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के वन ग्राम में दो सड़के वर्ष 2021-22 से स्वीकृत है, उनका भूमि पूजन हो चुका है लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया की डुब क्षेत्र एवं बाढ़ क्षेत्र में अंतर है। इसमें राज्य स्तर से संशोधन करने की आवश्यकता है। राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 150 मकान है लेकिन मकानो की रजिस्ट्री नहीं हुई है। उन्होंने मांग की की जिला चिकित्सालय में पर्याप्त जगह है। सभी स्वास्थ्य इकाइयां वहां शिफ्ट की जाए। श्रीमती नारोलिया ने बताया कि आबकारी विभाग के संरक्षण में जिले में 20-25 अवैध दुकानें संचालित हो रही है। रायसेन से विधायक प्रभु लाल ने बताया कि गत दिवस छेड़खानी की घटना पर पुलिस द्वारा जो त्वरित कार्रवाई की गई उसका समाज में एक अच्छा मैसेज गया है।
इसके पूर्व नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर श्री के जी तिवारी ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के 48 बिंदु है जिनमें 11 बिंदु ऐसे हैं जिनका निराकरण राज्य स्तर से होना है।
कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया , नर्मदापुरम विधायक डॉ सीता सरन शर्मा, सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह, सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा , कलेक्टर सोनिया मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एस रावत, अपर कलेक्टर डीके सिंह तथा कमिश्नर के एनआईसी कक्ष में नर्मदा पुरम संभाग कमिश्नर के जी तिवारी, पुलिस महानिरीक्षक श्री मिथिलेश कुमार शुक्ला , वन संरक्षक श्री अशोक कुमार, डीआईजी प्रशांत खरे, श्रीमती राखी नंदा, संयुक्त आयुक्त विकास जीसी दोहर, सहित संबंधित संभागीय अधिकारी गण उपस्थित थे।