MP NEWS CAST
नव वर्ष की पावन प्रातः काल वेला में बाबा विश्वनाथ के मंगला आरती दर्शन की विशेष शोभा देखने को मिली। देखे पूरा VIDEO श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ ने बाबा के दर्शन के लिए अपनी श्रद्धा अर्पित की। नव वर्ष के इस पहले दिन, काशी में बाबा विश्वनाथ की महिमा का गान किया गया और आस्था से भरपूर दर्शन संपन्न हुए।