कटनी।स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों हेतु स्वच्छता पर जमीनी स्तर में कार्य किए जाने एवं संपूर्ण गतिविधियो,कार्यों की मॉनिटरिंग करते हुए कटनी नगर को स्वच्छता में उच्च पायदान पर लाने हेतु नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने सेक्टर अधिकारी के मार्गदर्शन व निर्देशन में एक विशेष दल का गठन किया है।यह गठित दल स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की गाइडलाईन अनुसार संलग्न चैक लिस्ट में उल्लेखित जी. एफ.सी. 5 स्टार एवं ओ.डी.एफ. प्लस प्लस के मापदंड की कमियों की जानकारी एवं सुधार कराने की कार्यवाही करेगा।
उक्त संपूर्ण अभियान की मॉनीटरिंग
सुधीर मिश्रा प्र. कार्यपालन यंत्री प्रभारी अधिकारी,
कटनी।स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों हेतु स्वच्छता पर जमीनी स्तर में कार्य किए जाने एवं संपूर्ण गतिविधियो,कार्यों की मॉनिटरिंग करते हुए कटनी नगर को स्वच्छता में उच्च पायदान पर लाने हेतु नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने सेक्टर अधिकारी के मार्गदर्शन व निर्देशन में एक विशेष दल का गठन किया है।यह गठित दल स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की गाइडलाईन अनुसार संलग्न चैक लिस्ट में उल्लेखित जी. एफ.सी. 5 स्टार एवं ओ.डी.एफ. प्लस प्लस के मापदंड की कमियों की जानकारी एवं सुधार कराने की कार्यवाही करेगा।उक्त संपूर्ण अभियान की मॉनीटरिंग सुधीर मिश्रा प्र. कार्यपालन यंत्री प्रभारी अधिकारी,आदेश जैन, प्र. सहायक यंत्री नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन एवं संजय सोनी, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की जावेगी।श्री दुबे ने गठित दल के प्रतिदिन भ्रमण का कार्यकम प्रातः 07 से 08.30 बजे तक निर्धारित कर सभी को चेक लिस्ट अनुसार निरीक्षण प्रतिवेदन 7 दिवस के अंदर सेक्टर अधिकारी के माध्यम से नोडल अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन को सौंपने कहा है,साथ ही निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही ना होने अथवा वार्ड में भ्रमण में ना पाये जाने पर अनुशासनहीनता मानते हुये संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने भी कहा है।
आदेश जैन, प्र. सहायक यंत्री नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन एवं संजय सोनी, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की जावेगी।श्री दुबे ने गठित दल के प्रतिदिन भ्रमण का कार्यकम प्रातः 07 से 08.30 बजे तक निर्धारित कर सभी को चेक लिस्ट अनुसार निरीक्षण प्रतिवेदन 7 दिवस के अंदर सेक्टर अधिकारी के माध्यम से नोडल अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन को सौंपने कहा है,साथ ही निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही ना होने अथवा वार्ड में भ्रमण में ना पाये जाने पर अनुशासनहीनता मानते हुये संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने भी कहा है।