कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में जिला पंचायत के सीईओ श्री शिविर गेमावत एवं अन्य जिला अधिकारियों की मौजूदगी में आवेदकों के आवेदन एवं समस्याओं को सुना गया और विभागीय अधिकारियों को तत्परता से आमजन की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त कुछ प्रकरणों में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संस्कृति शर्मा, निधि सिंह गोहल व ज्योति लिल्हारे सहित डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता द्वारा भी जनसुनवाई में पहुंचे लोगों के आवेदनों पर सुनवाई की गई। कार्यालय कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान 90 आवेदन प्राप्त हुए।
वहीं कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित जिले के तहसील, विकासखंड और ग्राम पंचायतों में नियमित जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम पंचायतों द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन दर्ज करने की प्रक्रिया अभी भी जारी है।
निर्माण कार्य की कराएं जांच
जनसुनवाई में पहुंचे बहोरीबंद के वार्ड क्रमांक 18 निवासी रविशंकर, धनंजय, विजय, मनोरमा एवं अन्य निवासी द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर वार्ड में गुणवत्ताविहीन नाली निर्माण के कारण गंदगी होने की जांच कराये जाने संबंधी आवेदन पर सुनवाई उपरांत एस.डी.एम बहोरीबंद की ओर प्रकरण जांच हेतु प्रेषित किया गया।
पात्रतानुसार दिलाएं लाभ
जनसुनवाई के दौरान ग्राम पोस्ट भरवारा निवासी कल्लू बाई रजक द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन पर जनपद पंचायत कटनी सीईओ की ओर आवेदन प्रेषित करते हुए पात्रतानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। वहीं ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द निवासी राकेश कुशवाहा द्वारा दुर्घटना के दौरान पैर में गंभीर चोट आने तथा आगामी इलाज करानें में सक्षम न होने की जानकारी देते हुए आयुष्मान कार्ड बनवाने की जानकारी दिये जाने पर खाद्य विभाग के अधिकारियों को खाद्यान्न पर्ची जारी करने तथा जिला चिकित्सालय के उपस्थित अधिकारी को आयुष्मान कार्ड बनवानें सहित नियमानुसार पैर का ईलाज करनें के निर्देश दिए गए।
इन आवेदनों पर भी हुई सुनवाई
इन आवेदनों पर भी हुई सुनवाई
जनसुनवाई के दौरान तहसील विजयराघवगढ़ ग्राम सिनगौडी निवसी उमा बर्मन द्वारा पैत्रिक मकान का बटवारा करनें, रमाशंकर बनाफर सेवा निवृत्त कर्मचारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कन्हवारा द्वारा पेंशन एवं अन्य स्वत्तों का भुगतान कराये जानें विषयक, होलाराम दरयानी निवासी बाबा नारायण शाह वार्ड द्वारा बिजली विभाग द्वारा मनमाने तरीके से बिजली कनेक्शन काटने, अनीता बाई यादव ग्राम भुड़सा तहसील बड़वारा द्वारा आर्थिक सहायता राशि प्रदान करनें बावत आवेदन पर सुनवाई उपरांत संबंधित विभागीय अधिकारियों की ओर आवेदन प्रेषित कर समय-सीमा में कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग शारदा सिंह, तहसीलदार बी.के.मिश्रा, उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विकास डॉ आर.के.सिंह, सहायक संचालक महिला बाल विकास वन श्री कुर्वेती, लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा सहित अन्य जिला विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।