ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों के अलावा राजस्व और पुलिस अधिकारियों को दी जानकारी
उमरियापान:- ढीमरखेड़ा तहसील के कछारगांव छोटा राशन दुकान में विक्रेता के द्वारा राशन वितरण में जमकर अनियमितता की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें समय पर राशन मिल रहा है। विक्रेता के द्वारा राशन की कालाबाजारी की जा रही है। जिसके कारण ग्रामीणों को राशन पाने महीनों परेशान होना पड़ता है। हासिल जानकारी के मुताबिक कछारगांव छोटा राशन दुकान में विक्रेता राजेश दाहिया सोमवार को राशन वितरण करने पहुँचे। ग्रामीणों को तीन महीने की वजह दो महीने का राशन दिया गया।यहाँ करीब 300 में से 250 खाद्यान पर्चियों का राशन लोगों को वितरित किया गया है। करीब 50 खाद्यान पर्चियों का राशन ग्रामीणों को नहीं मिल पाया।राशन न मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद राशन वितरण होना बंद हो गया। ग्रामीणों और विक्रेता के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। ग्रामीणों ने फोन पर फूड विभाग और राजस्व अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। ग्रामीणों ने विक्रेता को रोका और हंगामा होने की जानकारी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय, एएसआई कोदुलाल दाहिया, प्रधान आरक्षक योगेंद्र सिंह, अजय तिवारी और आशीष मेहरा मौके पहुँचे। पुलिस के बीच विक्रेता पर ग्रामीणों ने अनियमितता के आरोप लगाते हुए बहसबाजी करने लगे। थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने विक्रेता और ग्रामीणों को समझाइश दिया। विक्रेता ने आश्वासन दिया कि जिन ग्रामीणों को राशन नहीं मिल पाया है,दो- तीन दिन के भीतर उन लोगों को भी राशन उपलब्ध कराया जाएगा, तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने विक्रेता को जाने दिया।
इनका कहना है:- कछारगांव छोटा विक्रेता के द्वारा राशन वितरण में अनियमिता की जानकारी मिली है।पहले से ही विक्रेता के खिलाफ प्रकरण चल रहा है। जल्द ही विक्रेता पर कार्रवाई होगी। जिन ग्रामीणों को राशन नहीं मिला है, ऐसे सभी हितग्राहियों को राशन मिलेगा। :- ब्रजेश जाटव, फूड इंस्पेक्टर
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी