रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समय सीमा की बैठक में विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर सुश्री मीना ने सभी जनपद सीईओ एवं नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविरों का प्रभावी ढंग से आयोजन किया जाए। नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, आधार लिंकिंग, फार्मर रजिस्ट्री, इत्यादि राजस्व प्रकरणों के साथ जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, भूमि अनुज्ञा प्रमाण पत्र इत्यादि सेवाओं के भी शिविरों में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण कर उन्हें निर्धारित पोर्टल पर दर्ज कराएं।
कलेक्टर ने सी.एस समीक्षा बैठक के बिंदुओं की विभाग बार समीक्षा कर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बैठक के दौरान उठाए गए मुद्दों के संबंध में जानकारी अद्यतन की जाए तथा की जा रही कार्यवाही के संबंध में संबंधित विधायक गणों को भी पत्र द्वारा सूचित किया जाए। समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर ने वर्तमान में जिले में शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए सभी एसडीएम, सीएमओ, सीईओ को निर्देशित किया है कि अधिकारियों के संबंधित क्षेत्र में स्थित रैन बसेरा, धर्मशाला, धार्मिक स्थल, बस स्टैंड आदि स्थानों पर अलाव की उचित व्यवस्था की जाए तथा अधिकारी रात्रि कालीन निरीक्षण कर उक्त स्थान पर ठंड से बचने के लिए कंबल, साफ सफाई आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सौजान सिंह रावत, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेन्द्र रावत, संयुक्त कलेक्टर अनिल जैन, डिप्टी कलेक्टर डॉ. बबीता राठौर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।