स्कूल में बंधी भैंस की जंजीर काट कर कर निकाल नहीं पाए तो पड़ोस में बंदी भैंस को खोल ले गए चोर पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र जांच में जुटी इंदरगढ़ पुलिस घटना के अनुसार इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के विसैने पूर्वा में विद्यालय बना हुआ है जिसमें राजू की भैंस बंधी हुई थी जिसको बीती रात चोरों ने चोरी करना चाह उसकी जंजीर काट दी जब वह ले जाने लगे तो गेट में ताला लगा देख छोड़कर पड़ोस में अरविंद पुत्र सुमेर सिंह की भैंस कीमत लगभग 60000 की खोल ले गए जब गृह स्वामी सुबह उठे तो उन्होंने भैंस ना देख उनके होश उड़ गए पड़ोसियों की भीड़ जुटा अरविंद ने इंदरगढ़ थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया वहीं इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष पारूल चौधरी ने बताया प्रार्थना पत्र मिल गया है जांच की जा रही है