छिदवाड़ा ( लिंगा). संत श्री आशारामजी आश्रम लिंगा द्वारा प्रतिमाह अमावस्या के आसपास भण्डारे का आयोजन सम्पन्न होता हैं । इसी कड़ी में आज आश्रम के आसपास के ग्रामों के जरूरतमंदों को राशन सामग्री और अनाज भेंट किया । मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक विजय चौरे , जिला पंचायत की सदस्य ललीता विलाश घोगें , सरपँच रूपेश कराडे मुख्य रूप से उपस्थित हुए । इस दौरान पूज्य बापूजी की कृपा पात्र शिष्या साध्वी प्रतिमा बहन का सत्संग भी सम्पन्न हुआ । साध्वी बहन ने बताया कि इस प्रकार की सेवाएं देशभर के 550 आश्रमों में अनवरत जारी है । सन 2013 से बापूजी को एक झूठे प्रकरण में जोधपुर जेल में रखा गया है । जब बापूजी जोधपुर गए तब देश में 450 आश्रम थे आज 550 आश्रम हैं। पहले 900 समितियाँ थीं , आज 2500 समितियाँ रोजाना सेवा कार्य कर रहीं हैं । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पहले 11 करोड़ साधक थे आज उनकी सख्या में भारी बढ़ोत्तरी हुई है । 2024 के लोकसभा चुनाव में एन. डी. ए. को लगभग 23 करोड़ वोट मिले और यहाँ पूज्य बापूजी द्वारा प्रेरित 14 फरवरी मातृ – पितृ पूजन दिवस में 67 करोड़ माता पिता पूजे गए. यह एक रिकॉर्ड है । इस खबर को देश के प्रमुख अखबारों के अलावा आस्ट्रेलिया के बड़े बड़े अखबारों ने भी प्रकाशित किया है । पूरे विश्व के 167 देशों में मात्र पितृ पूजन दिवस के सफल आयोजन के लिये अमेरिका के केलिफोर्निया विधानसभा ने सन 2020 में पूज्य बापूजी को सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित भी किया है । सरकार वोट बैंक के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित करती हैं । पर पूज्य बापूजी की सेवाएं समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए होती हैं । न्याय व्यवस्था या सरकार ने जानबूझकर बापूजी को जेल में रखा है पर लाखों करोड़ों साधकों का अनुभव है कि पूज्य बापूजी उनके साथ में हर पल है महसूस होते हैं । षड्यंत्रकारियों ने सनातन संस्कृति के बदनाम करने के लिए अरबों रूपये खर्च किये पर पूज्य बापूजी की लोकप्रियता आज भी वैसी ही है जैसी पहले थी । ये सेवाकार्य और साधकों की भीड़ इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है । भण्डारे में लगभग 8 हजार लोग लाभांवित हुए । इस दैवीय कार्य मे साध्वी रेखा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , दामोदर इंगले , सुभाष इंगले , अशोक कराडे ,दिलीप राउत , गेंदराव कराडे , नारायण ताम्रकार ,संजू कराडे , बबलू माहोरे , सुजीत सूर्यवंशी , आशा इंगले , छाया सूर्यवंशी , वैशाली भुसारे , मुस्कान टहिल्यानी, दीपा डोडानी आदि ने अपनी अपनी सेवाएं दी ।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*