MPNEWSCAST
*डॉ चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज सोमवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन……*
मेष – पॉजिटिव- आज आपकी कुछ योजनाएं सार्थक होने वाली हैं। सिर्फ इतना ध्यान रखना है, कि किसी भी काम को करने में दिल की बजाय दिमाग को प्राथमिकता दें। ज्यादा भावुकता से काम बिगड़ सकता है। युवा वर्ग में अपने करियर को लेकर ज्यादा गंभीर और सजग रहेंगे।
नेगेटिव- कहीं भी आवाजाही करना समय और पैसे का नुकसान ही रहेगा। किसी मित्र अथवा संबंधी के बातों में आकर कोई गलत निर्णय लेने से परेशानियां बढ़ सकती हैं। बेहतर है कि अपने निर्णय को ही सर्वोपरि रखें। रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों से दूर रहें।
व्यवसाय- बिजनेस में अंदरूनी व्यवस्था बनाए रखने में आपका योगदान जरूरी है। पार्टनरशिप संबंधी किसी नए कार्य को शुरू करने के लिए भी उत्तम समय है। कोई ऑफिशियल कार्यभार भी बढ़ सकता है। राजनीति जैसी गतिविधियों से खुद को दूर रखें।
लव- वैवाहिक संबंधों में मधुरतापूर्ण सामंजस्य रहेगा। प्रिय मित्रों से अचानक मुलाकात पुरानी यादें ताजा करेगी।
स्वास्थ्य- कभी-कभी नकारात्मक विचारों की उपजने से मनोबल में कमी महसूस कर सकते हैं। प्रकृति के सानिध्य में रहे और योगा और मेडिटेशन जरूर करें।
*भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 2*
*वृषभ* – पॉजिटिव- मित्रों और संबंधियों के साथ मेल मुलाकात होगी तथा किसी विशेष मुद्दे पर भी विचार विमर्श होगा। युवाओं को किसी वरिष्ठ व्यक्ति के सानिध्य में अपनी समस्या का हल मिल सकता है। बच्चों से संबंधित कोई योजना भी आगे बढ़ेगी।
नेगेटिव- एक बात का विशेष ध्यान रखना है कि बच्चों पर कठोर नियंत्रण ना करके मित्रवत व्यवहार करें। इससे वह आसानी से अपनी समस्याओं को आपके साथ शेयर कर पाएंगे। आपकी इगो व गुस्से की वजह से माहौल थोड़ा अस्त-व्यस्त हो सकता है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में किसी कर्मचारी की लापरवाही से बड़ा नुकसान होने की आशंका है, इसलिए बेहतर होगा कि ज्यादातर फैसले आप खुद ही लें। अपनी देखरेख में ही ऑर्डर तैयार करवाएं। नौकरीपेशा लोगों की ऑफिस के मित्रों के साथ गेट-टुगेदर करने की योजना बनेगी
लव- पारिवारिक वातावरण सुख और अनुशासित रहेगा। प्रेम संबंधों में भी और अधिक नज़दीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- सर्वाइकल और कंधों में दर्द की समस्या बढ़ सकती हैं। इस समय एक्सरसाइज और योगा पर अवश्य कुछ समय व्यतीत करें।
*भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 8*
*मिथुन राशि वालों के लिए सोमवती अमावस्या के दिन का उपाय…………….*
*सोमवती अमावस्या के दिन स्नान व दान का विशेष महत्व है। इस दिन पितरों को पिंडदान और तर्पण करें और भगवान शिव की पूजा अर्चना करें*
पॉजिटिव- आज कोई रुका हुआ पूरा होने से राहत मिलेगी। प्रॉपर्टी अथवा वाहन से संबंधित खरीद-फरोख्त संभव है। किसी भी विपरीत परिस्थिति को आप अपने आत्मविश्वास और सूझबूझ द्वारा अनुकूल बना लेंगे। युवाओं के लिए अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने का उचित समय है।
नेगेटिव- विद्यार्थियों को अपने किसी प्रोजेक्ट को लेकर ना कामयाबी रह सकती है, लेकिन परंतु हिम्मत ना हारे और पुनः प्रयास करें। घर में किसी प्रकार का मरम्मत या सुधार करने से पहले अपने बजट का भी ध्यान अवश्य रखें।
व्यवसाय- व्यवसायिक विकास के लिए अपने संपर्कों को और अधिक बढ़ाएं। दूसरों की सलाह पर भी ध्यान दें, इससे आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती हैं। आर्थिक स्थिति कुछ मध्यम रहेगी, खर्चे बढ़ेंगे। अपनी सामर्थ्य से अधिक उधार या लोन ना ले।
लव- पति-पत्नी आपसी सामंजस्य से किसी समस्या का हल ढूंढ लेंगे। प्रेम संबंधों में भी भावनात्मक नज़दीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- अपने ऊपर काम का बोझ अधिक ना लें। थकान की वजह से शरीर में शिथिलता महसूस होगी। कुछ समय खुद के लिए भी जरूर निकालें।
*भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 6*
*कर्क* – पॉजिटिव- सकारात्मक लोगों और गतिविधियों में कुछ समय व्यतीत करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप अपनी किसी कमजोरी पर विजय हासिल करने में सक्षम रहेंगे। आपका कोई भी कार्य करने से पहले उसकी पूरी योजना तथा प्रारूप बनाना आपके कार्य में गलती होने से बचाएगा।
नेगेटिव- आलस और मौज मस्ती में समय व्यतीत करने से कुछ काम अधूरे भी रह सकते हैं। विद्यार्थी सोशल मीडिया व फालतू बातों में पड़कर अपने करियर के साथ किसी भी प्रकार का समझौता ना करें। आज किसी भी प्रकार की यात्रा से परहेज रखें।
व्यवसाय- कारोबार के नजरिये से ग्रह स्थिति में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। मंदी होने के बावजूद कारोबार में लाभदायक स्थितियां रहेंगी। परंतु सहकर्मी ईर्ष्या व जलन की भावना से आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं। ऑफिशियल यात्रा संभव है।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में नज़दीकियां रहेंगी। प्रेम संबंधों में भी मधुरता बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं। संतुलित आहार के साथ-साथ व्यायाम पर भी ध्यान दें।
*भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 5*
*सिंह राशि वालों के लिए सोमवती अमावस्या के दिन का उपाय…………….*
*सोमवती अमावस्या के दिन का व्रत करें और पीपल के पेड़ की पूजा करें। साथ ही तुलसी पूजन करके 108 बार परिक्रमा करें*
पॉजिटिव- आज दिन भर सोशल गतिविधियों में व्यस्तता बनी रहेगी। किसी जरूरतमंद मित्र की सहायता करके आपको आत्मिक खुशी मिलेगी। अफवाहों पर ध्यान ना दें तथा अपने कार्यों में ही मस्त रहें। सफलता मिलने पर यही लोग आपके पक्ष में भी आएंगे।
नेगेटिव- दिन के उत्तरार्ध में कुछ चुनौतियां भी रहेंगी। शांत चित्त होकर समस्या का समाधान निकालें, साथ ही वरिष्ठ सदस्यों की राय पर भी जरूर ध्यान दें। आज प्रॉपर्टी अथवा वाहन से संबंधित किसी भी कार्य को स्थगित रखें। क्योंकि इस समय ग्रह गोचर इन कार्यों के लिए पक्ष में नहीं है।
व्यवसाय- कारोबार संबंधी रुकी हुई गतिविधियों में दोबारा गति आने की संभावना है। आपकी मेहनत और सूझबूझ से लगभग अधिकतर काम निर्विघ्न पूरे हो जाएंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने कार्यों के प्रति पूरी निष्ठा रखें, क्योंकि पदोन्नति के अवसर बन रहे हैं।
लव- पारिवारिक वातावरण सुख-शांति से परिपूर्ण रहेगा। किसी विपरीत लिंगी मित्र से अचानक मुलाकात होने से मन प्रफुल्लित तथा खुश रहेगा।
स्वास्थ्य- डायबिटीज तथा ब्लड प्रेशर से संबंधित लोग बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें। अपना रूटीन चेकअप अवश्य करवाएं। और उचित इलाज ले।
*भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 3*
*कन्या* – पॉजिटिव- आज आप दिनचर्या में कुछ नयापन लाने की कोशिश करेंगे। सामाजिक अथवा सोसायटी संबंधी गतिविधियों में अपनी उपस्थिति रखने से संपर्क दायरा बढ़ेगा। घर की देखरेख और व्यवस्था बनाए रखने में दिन व्यतीत होगा। विद्यार्थी अपने किसी लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।
नेगेटिव- व्यर्थ की व्यस्तता की वजह से आपके खुद के कुछ महत्वपूर्ण काम अधूरे रह सकते हैं। इससे आपके आत्मबल व कार्य क्षमता में भी कमी आएगी। अगर कोई खास मीटिंग है तो आज उसे स्थगित रखें या बहुत ही सावधानी पूर्वक करें।
व्यवसाय- कारोबारी मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही न करें। नुकसान की स्थिति बनी हुई है। लेनदेन में सावधानी रखना जरूरी है। बेरोजगार लोगों को आज कोई अवसर मिल सकता है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने काम को बखूबी अंजाम दे पाएंगे।
लव- बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप अपने पारिवारिक जीवन पर ना होने दें। वरना व्यवस्था खराब हो सकती हैं। प्रेम संबंधों में भी नज़दीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- अधिक व्यस्तता की वजह से स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है। काम के साथ-साथ अपनी देखभाल करना भी आवश्यक है।
*भाग्यशाली रंग- ब्राउन, भाग्यशाली अंक- 9*
*तुला राशि वालों के लिए सोमवती अमावस्या के दिन का उपाय…………..*
*सोमवती अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान करें और पितरों के नाम का तर्पण भी करें। साथ ही सामर्थ्य अनुसार गरीबों एवं जरूरतमंदों को दान-दक्षिणा भी दें*
पॉजिटिव- किसी निकट संबंधी की तरफ से कोई खुशखबरी मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। हर बात को गहराई से समझना और उस पर अमल करना आपका विशेष गुण रहेगा। सिर्फ धैर्य और शांति पूर्ण तरीके से अपने कार्यों को अंजाम देते जाए।
नेगेटिव- किसी भी परिस्थिति में धैर्य और संयम रखना जरूरी है। कोई नकारात्मक बात आपके आत्मविश्वास को डगमगा सकती है। यह समय घबराने की बजाए समझदारी से काम करने का है। बड़े बुजुर्गों के साथ विचार विमर्श करना और उनकी सलाह पर अमल करना जरूरी है।
व्यवसाय- व्यवसाय क्षेत्र में आंतरिक व्यवस्था में कुछ बदलाव की जरूरत है। साथ ही कार्यप्रणाली में भी कुछ परिवर्तन लाने होंगे। कर्मचारियों गतिविधियां परेशान कर सकती हैं, परंतु तनाव लेने के बजाए समझदारी से समस्या का हल निकाले। सरकारी नौकरी में कोई खास अथॉरिटी मिलेगी।
लव- पति-पत्नी एक दूसरे के प्रति सम्मान और प्रेम भावना रखें। प्रेम संबंधों में नज़दीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- तनाव और थकान जैसी गतिविधियों से दूर रहे। मेडिटेशन और योगा अवश्य करें।
*भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 7*
*वृश्चिक राशि वालों के लिए सोमवती अमावस्या के दिन का उपाय………….*
*सोमवती अमावस्या के दिन शिवलिंग का दही, गाय के कच्चे दूध, और शहद से अभिषेक करें। साथ ही काले तिल भी अर्पित करें। साथ ही शनि मंदिर में काले या नीले रंग के फूल, काले तिल, काले वस्त्र, सरसों का तेल आदि चढ़ाएं*
पॉजिटिव- अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों के साथ मेल मिलाप रखे तथा अपने विचारों का आदान-प्रदान भी करें। इससे आपको अपनी कई समस्याओं का स्वतः ही हल मिल जाएगा। आपको समाज में मान-सम्मान और यश की भी प्राप्ति होगी। आपके पर्सनल काम भी काफी हद तक पूरे होंगे।
नेगेटिव- ध्यान रखिए कि पड़ोसियों के साथ नोकझोंक हो सकती हैं। बेहतर होगा कि शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकालें वरना इसका असर आपके मानसिक सुकून पर भी पड़ेगा। घर के किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना आवश्यक है।
व्यवसाय- व्यवसाय में निवेश से संबंधित किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से बचें। कोई बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। व्यक्तिगत व्यस्तता के बावजूद व्यवसाय के लिए भी उचित समय निकालना जरूरी है। ऑफिस में किसी सहकर्मी के साथ वाद-विवाद की स्थिति बन सकती हैं।
लव- पति-पत्नी आपसी संबंधों के बीच चल रहे तनाव का असर परिवार पर ना आने दे। आपस में ही बैठकर सुलझाएं, तो अच्छा है। लव पार्टनर को कोई उपहार देना संबंधों में नजदीकियां लाएगा।
स्वास्थ्य- शरीर में हल्की सी कमजोरी महसूस करेंगे। परंतु लापरवाही ना बरतकर तुरंत दवाई ले।
*भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 8*
*धनु राशि वालों के लिए सोमवती अमावस्या के दिन का उपाय…………….*
*सोमवती अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ पर गंगाजल, चीनी, फूल, चावल और 5 तरह की मिठाई अर्पित करके 11 बार परिक्रमा करें। शनिदेव को सरसों का तेल अर्पित करने के बाद ॐ चंद्रमौलेश्वर नम: मंत्र का जप करें*
पॉजिटिव- दिन की शुरुआत किसी सुखद घटना से होगी और आप किसी भी परिस्थिति में अपने कार्य को पूरा करने की क्षमता रखेंगे। समाज तथा परिवार में मान-सम्मान तथा प्रतिष्ठा में इजाफा होगा। किसी विशेष प्रयोजन को लेकर यात्रा संभव है।
नेगेटिव- कोई विशेष प्रयास करने जा रहे हैं, तो प्रैक्टिकल होकर ही उस पर कार्य करें। भावुक होना आपके लिए नुकसानदेह रहेगा। विद्यार्थी सोशल मीडिया तथा मित्रों के साथ घूमने-फिरने में अपना समय व्यर्थ ना करें। कोई भी नया निवेश करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल करना अति आवश्यक है।
व्यवसाय- आय के बेहतरीन स्त्रोत बनने वाले हैं। कारोबार में कोई उपलब्धि मिलने पर ज्यादा सोच-विचार ना करके तुरंत उस पर अमल करें। नौकरी में छोटी-मोटी समस्याएं आएंगी। परंतु बॉस तथा वरिष्ठ अधिकारियों की मदद से उन्हें सुलझाने में सक्षम रहेंगे।
लव- पति-पत्नी के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक रह सकती है। परंतु संबंधों में और अधिक नज़दीकियां आएंगी। अविवाहितों के लिए आज कोई खुशखबरी हो सकती है।
स्वास्थ्य- अत्यधिक गुस्सा करना आपके स्वास्थ्य के लिए नकारात्मक साबित हो सकता है। रिस्की कार्यों में रुचि ना लें।
*भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5*
*मकर* – पॉजिटिव- किसी खास व्यक्ति के साथ चल रहे गिले-शिकवे दूर करने का बेहतरीन समय है। अधिकतर काम नियत समय पर पूरे हो जाएंगे। कुछ समय अपने रूचि पूर्ण कार्यों में भी व्यतीत करने से खुशी मिलेगी। विद्यार्थी वर्ग पूरी मेहनत से अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान केंद्रित रखेंगे।
नेगेटिव- किसी भी परिस्थिति में शांत चित्त रहे। अपने उसूलों व सिद्धांतों से किसी भी प्रकार का समझौता ना करें। इस समय फिजूल के खर्चे भी सामने आ सकते हैं। मानसिक सुकून पाने के लिए किसी एकांत अथवा धार्मिक स्थल पर कुछ समय अवश्य व्यतीत करें।
व्यवसाय- आज व्यवसाय संबंधी कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना पड़ सकता है, किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। साथ ही नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से सचेत भी रहे, क्योंकि वह आपको लक्ष्य से भटका भी सकते हैं। युवा वर्ग के लिए नौकरी से संबंधित किसी इंटरव्यू आदि में सफलता के योग बन रहे हैं।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में नजदीकियां और उचित तारतम्य बना रहेगा। तथा घर का वातावरण भी सकारात्मक रहेगा।
स्वास्थ्य- गले में दर्द अथवा इंफेक्शन की समस्या बढ़ सकती है। लापरवाही ना करें तथा उचित इलाज ले।
*भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9*
*कुंभ* – पॉजिटिव- सामाजिक अथवा किसी संस्था से संबंधित गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी। ऐसा करके आपको खुशी की प्राप्ति होगी। आपके किसी लक्ष्य की प्राप्ति भी आज संभव है। नजदीकी रिश्तेदार या मित्र की मदद में आपका समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- फाइनेंस संबंधी कोई भी कार्य स्थगित रखें, आपका पैसा कहीं फंस सकता है। इस बात का भी ध्यान रखें कि आप किसी साजिश या षड्यंत्र का शिकार हो सकते है। कार्यों में कुछ व्यवधान और परेशानियां आएंगी, लेकिन समय रहते आप उनका हल निकाल लेंगे।
व्यवसाय- कामकाज के मामले में किसी भी बाहरी व्यक्ति को अपने कार्य स्थल पर हस्तक्षेप न करने दे। वे लोग आपके लिए कुछ मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। लेकिन आप अपने लक्ष्य के प्रति अपना ध्यान केंद्रित रखें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अधिकारी वर्ग से मित्रता लाभदायक रहेगी।
लव- पारिवारिक व्यवस्था में बाहरी लोगों का हस्तक्षेप ना होने दें। इससे घर का वातावरण खराब हो सकता है। प्रेमी-प्रेमिका को मुलाकात का मौका मिलेगा।
स्वास्थ्य- अत्यधिक तनाव की वजह से स्वास्थ्य के प्रभावित होगा इसलिए सकारात्मक लोगों का सानिध्य करें और मेडिटेशन का सहारा ले।
*भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 1*
*मीन* – पॉजिटिव- किसी पारिवारिक सदस्य की तरफ से कोई संतोषजनक सूचना मिलने से मन प्रफुल्लित रहेगा। कोई भी निर्णय लेते समय दिल की बजाए दिमाग से काम ले। क्योंकि भावुकता में कुछ निर्णय गलत हो सकते हैं। कोई मांगलिक कार्य संबंधी योजना बनेगी।
नेगेटिव- विपरीत परिस्थितियों में विचलित होना उचित नहीं है। इस समय मेहनत अधिक और लाभ कम जैसी स्थिति रहेगी। परंतु तनाव लेना इसका हल नहीं है। उचित समय का इंतजार करें। आप अपनी ही किसी जिद की वजह से अपना नुकसान कर बैठेंगे।
व्यवसाय- व्यवसाय में इस समय स्वयं द्वारा लिए गए फैसले गलत भी हो सकते हैं। बेहतर होगा किसी अनिर्णय की स्थिति में किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लें। सरकारी सेवारत लोगों को अचानक ही कोई नौकरी से संबंधित शुभ समाचार मिल सकता है।
लव- पति-पत्नी व्यक्तिगत समस्याओं को आपसी सामंजस्य द्वारा सुलझाने का प्रयास करें, संबंधों में पुनः मधुरता आएगी।
स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव और दर्द की समस्या बढ़ सकती है। योग और व्यायाम पर उचित समय दें।
*भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3*