राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को गति प्रदान करने एवं वांछित प्रगति लाने रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभाकक्ष में जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला पंचायत सीईओ ने पीपीटी के द्वारा विकासखंडवार लक्ष्य और किए गए कार्यों और गतिविधियों की विस्तार से जानकारी लेते हुए समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सौ दिवसीय निक्षय अभियान की सफलता हेतु पेशेंट का चिकित्सीय उपचार, नियमित और पौष्टिक खान पान के साथ-साथ भ्रांतियां को दूर करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि टीवी की बीमारी असाध्य नहीं है, बल्कि नियमित उपचार और स्वस्थ खानपान के द्वारा इस पर आसानी से नियंत्रण पाकर टीवी मुक्त हुआ जा सकता है। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने कहा कि टीवी मुक्त भारत,मध्यप्रदेश एवं कटनी को किए जाने हेतु एक-एक टीवी पेशेंट की निगरानी करते हुए उन्हें बेहतर चिकित्सीय परामर्श, उपचार एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध कराए जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित 347 जिलों में कटनी जिला भी शामिल है। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक सौ दिवसीय निक्षय शिविरों का आयोजन कर टीवी मुक्त जिला बनाना है। जिला क्षय अधिकारी शैलेंद्र दीवान ने बताया कि टीवी पेशेंट वैकल्पिक रूप से एक फूड बॉस्केट के द्वारा तीन प्रकार के आहारो में से जो उन्हें खाने में अच्छे लगे उनका निर्धारित मात्रा में सेवन करें। समीक्षा बैठक में टीवी यूनिट भोपाल से अभिषेक पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश अठया, जिला क्षय अधिकारी शैलेंद्र दीवान, डॉक्टर मोहंती शहरी नोडल अधिकारी, समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, डीपीएम, एपीएम, डीसीएम, एम एंड ई, सीपीएचसी सलाहकार, आरबीएसके के जिला समन्वयक, समस्त विकास खंडों के सीएचओ सहित अन्य खंड स्तरीय अधिकारी और कर्मचारियों की मौजूदगी रही।