रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
ब्लॉक संसाधन केंद्र नौगढ़ के प्रांगण में प्रधान जनप्रतिनिधियों के साथ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय गोष्टी एवं उन्मुखी करण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ ए० डी०(बेसिक),प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार सिंह, प्रधान गुरु प्रसाद यादव, खंड शिक्षा अधिकारी व प्रधान नीलम ओहरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में ए डी बेसिक द्वारा अध्यापकों को प्रसादपूर्ण शैली में प्रशिक्षणात्मक संदेश दिया गया।इस कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधान गुरु प्रसाद यादव ने शिक्षण समय में अध्यापकों को गुरु की भूमिका निभाते हुए बच्चों के मन मस्तिष्क में आदर्श रूप स्थापित करने का आह्वान किया जिससे बच्चों के मन में उनके प्रति जीवनपर्यंत आस्था बनी रहे।
इस कार्यक्रम में नौगढ़ के सभी प्रधानाध्यापक गण के साथ प्रधानों में रामधार, संतलाल, लाल साहब, कृष्ण कुमार, अमरजीत, ईश्वर कोल इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ अध्यापक अरुण कुमार यादव ने किया।