बांदरी थाना अंर्तग्रत पथरिया बामन गांव मे नाथेश्वर धाम सरकार के नाम से दरबार लगाने वाले बाबा पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला किया दर्ज
दरअसल, महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि नाथेश्वर धाम सरकार से मुलाकात तब हुई थी। जब वह अपने पति के साथ पितरों का तर्पण करने के लिए गयाजी गई जा रही थी। तभी बस में ओंकार बाबा मिला। उसने पति से बातचीत की और पितरों के तर्पण के लिए पति को भागवत कथा कराने का संकल्प दिलाया।
जिसके बाद उसने पितृपक्ष में पाठ भी कराया। इसके बाद दिसंबर 2023 में पति को फोन करके आश्रम बुलाया। यहां पर उसने पर्चा बनाया और बीमारी से छुटकारा दिलाने के नाम पर आश्रम में लाल मिर्ची का हवन-पूजन कराया। इसके बाद अकेले में कमरे के अंदर ले जाकर आग में कुछ डाला। जिसके बाद मैं बेहोश हो गई। जब होश आया तो मुझे कुछ गलत होने की शंका हुई। जिसके बाद मैंने बाबा से पूछा तो उसने मुझे डरा-धमकाया और बोला तेरे पूरे परिवार को बर्बाद कर दूंगा। फिर महिला अपने पति के साथ वापस घर आ गई।
कुछ दिनों बाद बाबा पीड़िता के घर पहुंच गया। महिला को घर में अकेला पाकर उससे छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता के विरोध करने पर फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। बाबा यहीं नहीं रूका वह पीड़िता को वीडियो कॉल करता था। और गंदी-गंदी हरकतें करता था जिसके बाद महिला ने परेशान होकर नंबर ब्लॉक किया। मगर वह लगातार परेशान करने लगा। जिसके बाद पीड़िता ने एसपी कार्यालय में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई
और पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी और अभी आरोपी बाबा फरार है
व्हाइट – थाना प्रभारी बांदरी गजेंद्र सिंह बुंदेला