ब्यूरो दर्शन राजपूत कीरिपोर्ट
इंदरगढ़ थाना समाधान दिवस में पहुंचे नव शिकायत हैं नायब तहसीलदार और इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष पारूल चौधरी ने सुनी समस्याएं इंदरगढ़ थाना परिसर में यार 10:00 बजे से थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें नायब तहसीलदार तिर्वा और इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष पारूल चौधरी ने फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए इस मौके पर 9 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे जिसमें राजस्व विभाग से 6 और 3 पुलिस विभाग से संबंधित थी इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष पारूल चौधरी ने बताया की तीन समस्याओं का मौके पर निस्तारण हो गया शेष 6 समस्याएं संबंधित अधिकारियों को देकर जल्द से जल्द निश्तरित करने को कहा गयाहै