कटनी रीठी थाना के ग्राम लाटपहाड़ी के समीप ट्रक क्र. MP09HG6893 एवं दूसरे ट्रक क्र.MP20HB8962 की प्रात: 4:00 बजे सीधी भिड़ंत होने पर पुलिस ने JCB, हाइड्रा मशीन, कटर एवं क्रेन की मदद से मृतक एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस की मदद से इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया।