MPNEWSCAST
*बांदरी* – प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बांदरी नगर परिषद की निजी स्कूल ओम साईराम मेमोरियल द्वारा वन संचार कार्यक्रम संपन्न सिद्ध क्षेत्र कनेरा गोंड में किया गया, स्कूल संचालक अमित राय ने बताया कि वन संचार का यह 20 वा वर्ष है जब से हमारे स्कूल का शुभारंभ हुआ था तब से लगातार वन संचार कार्यक्रम हमारे द्वारा किया जा रहा है इस वन संचार कार्यक्रम की खास बात यह है कि या बीस वर्षों से एक ही स्थान सिद्ध क्षेत्र कनेरा गोंड में किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थी के साथ समस्त शिक्षक शामिल हुए ।शाला की प्रधानाध्यापक रजनी राय द्वारा बताया गया कि वन संचार कार्यक्रम करने का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं वन संरक्षण का भाव जागृत करना होता है तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प हम सभी विद्यार्थियों से कराते है।इस अवसर पर शिक्षक स्टाफ में संगीता राय,प्रीति सेन,निशा पटेल,नेहा विश्वकर्म,छाया राय,अंजलि प्रजापति उपस्थित रहे।
जिला ब्यौरो दुर्ग सिंह यादव