शुक्रवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिये विभिन्न संगठनों एवं गतिविधियों के माध्यम से किए गए अनवरत प्रयासों और गतिविधियों की जानकारी जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत द्वारा समीक्षा के दौरान ली। उन्होंने जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक माह 10 स्वसहायता समूहों की महिलाओं को समक्ष में गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण देना होगा। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने कहा कि ऐसा करने से एक दूसरे को आर्थिक विकास के द्वार खोलने के लिए सीखने और समझने हेतु नई दिशा मिलेगी। अंत्योदय की परिकल्पना को दृष्टिगत रखते हुए महिलाओं को केन्द्र में रखकर उन्हेंं आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सक्षम बनाने के लिये स्वसहायता समूह, ग्राम संगठन एवं संकुल स्तठरी संगठनों से जोड कर सशक्त् करने व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से समूह सदस्यों एवं उनके परिवार से जुडे सदस्यों को विभिन्न आर्थिक विकास की गतिविधियों से जोडा जा रहा है ।साथ ही मिशन द्वारा समूह सदस्यो को आर्थिक रूप से सशक्त करते हुए वित्तीय सहायता चक्रीय राशि, सामुदायिक निवेश निधि के रूप मे राशि उपलब्ध कराई जा रही है वृहत स्तर की गतिविधियों के संचालन हेतु सीसीएल के रूप में विभिन्न बैंको के माध्यम से भी राशि उपलब्ध करा कर आर्थिक व सामाजिक रूप से सक्षम बनाने हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है । जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत द्वारा विकासखण्ड बडवारा, बहोरीबंद, ढीमरखेडा, कटनी, रीठी एवं
विजयराघवगढ के समूह के सदस्यो के साथ समूह मे जुडकर की जा रही गतिविधियों एवं उनमें आए सामाजिक आर्थिक बदलाव के द्वारा आर्थिक समृद्धि की इबारत लिख रही दीदियों की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया गया एवं उन्हें अन्य के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। बेटीबाई तुलसी समूह, ग्राम अमाडी विकासखण्ड बडवारा द्वारा भैस पालन, लक्ष्मी हल्दकार ग्राम छपरा विकासखण्ड बहोरीबंद द्वारा टमाटर उत्पादन, राधा चौरसिया अंशिका स्व सहायता समूह ग्राम बिलहरी द्वारा ढाबा संचालन, ज्योति चौरसिया द्वारा मनिहारी, सिलाई दुकान, सीता सोनी गोल्डन स्वसहायता समूह ग्राम बिलहरी द्वारा ब्यूटी पार्लर, सुनीता देवी श्रीगणेश स्वसहायता समूह विकासखण्ड विजयराघवगढ द्वारा सेट्रिंग, कृषि एवं भैंस पालन, आशा कोरी शक्ति स्वासहायता समूह ग्राम गनियारी विकासखण्ड कटनी द्वारा सिलाई, बीसी सखी, कॉमन सर्विस सेन्टंर, मनिहारी गतिविधि, लक्ष्मी सिंह दुर्गा समूह ग्राम कनौजा जनपद पंचायत ढीमरखेडा द्वारा किराना एवं मनिहारी गतिविधियो से होनी वाली आय के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी गई । आशा कोरी, सुनीता देवी, सुनैना चौधरी, खुशबू चौधरी, रितु कोरी, अल्का अवस्थी, ने स्वय अपनी आय से क्रय की गई स्कूटी व कम्यूटर के बारे मे भी बताया । शबाना बेगम जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन कटनी द्वारा बताया गया कि समूह सदस्यो को लघु उद्योग आधारित गतिविधियों के द्वारा स्थानीय स्तर पर छोटे-छोटे कार्यों के लिये राशि उपलब्ध करा कर रोजगार से जोडा गया है। आज के परिवेश में स्वंसहायता समूह के सदस्य राशन दुकान, धान उपार्जन, मेट आदि कार्यो मे संलग्न है। बैठक मे सीमा शुक्ला, संजय सोधियॉ जिला प्रबंधक, मोहम्मद शहजाद उपस्थित रहे ।